Uncategorized

अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 50% तक टैरिफ लगा सकता है भारत: रिलायंस की मार्केट वैल्यू ₹34,711 करोड़ घटी, सोना हफ्तेभर में ₹2,689 महंगा हुआ

अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 50% तक टैरिफ लगा सकता है भारत:  रिलायंस की मार्केट वैल्यू ₹34,711 करोड़ घटी, सोना हफ्तेभर में ₹2,689 महंगा हुआ

Last Updated on August 11, 2025 9:09, AM by Pawan

 

कल की बड़ी खबर टैरिफ से जुड़ी रही। अमेरिका के टैरिफ के जवाब में अब भारत भी चुनिंदा अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 50% तक टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। वहीं मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की मार्केट बैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में ₹1.36 लाख करोड़ कम हुई। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर रही। इसकी वैल्यू ₹34,711 करोड़ कम होकर ₹18.51 लाख करोड़ रुपए रह गई।

 

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • रिवाइज इनकम टैक्स बिल संसद में पेश होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी में भारत: कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 50% तक टैरिफ लगा सकता है

अमेरिका ने भारतीय स्टील, एल्युमिनियम और कई प्रोडक्ट्स पर 50% टैरिफ (इम्पोर्ट ड्यूटी) लगाया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इसके जवाब में भारत भी चुनिंदा अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 50% तक टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है।

अगर ऐसा होता है, तो यह अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ पर भारत का पहला औपचारिक पलटवार होगा। ट्रम्प ने 31 जुलाई को सभी भारतीय प्रोडक्ट्स पर 25% टैरिफ लगाया था। इसके बाद फिर 6 अगस्त को रूस से ऑयल इम्पोर्ट को लेकर भारत पर 25% का एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया था।

2. टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹1.36 लाख करोड़ गिरी: रिलायंस का मार्केट कैप ₹34,711 करोड़ कम हुआ; इस हफ्ते बाजार 742 अंक टूटा

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की मार्केट बैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में ₹1.36 लाख करोड़ कम हो गई है। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर रही।

इसकी वैल्यू ₹34,711 करोड़ कम होकर ₹18.51 लाख करोड़ रुपए रह गई है। वहीं, HDFC बैंक का मार्केट कैप इस दौरान 29,722 रुपए कम होकर ₹15.14 लाख करोड़ और ICICI बैंक की वैल्यू ₹24,719 करोड़ कम होकर 10.25 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।

3. FPI ने अगस्त में बाजार से अब-तक ₹18,000 करोड़ निकाले: इस साल टोटल ₹1.13 लाख करोड़ की निकासी की, जानें FPI क्यों कर रहे बिकवाली

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने अगस्त 2025 में भारतीय शेयर बाजार से अब तक करीब 18,000 करोड़ रुपए निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल FPI ने इंडियन शेयर मार्केट से अब तक टोटल 1.13 लाख करोड़ रुपए की निकासी की है।

आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने (8 अगस्त तक) FPI ने 17,924 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। जुलाई में विदेशी निवेशकों ने नेट बेसिस पर 17,741 करोड़ रुपए निकाले थे।

4. सोना हफ्तेभर में ₹2,689 महंगा हुआ: चांदी की कीमत भी ₹5,086 चढ़ी; इस साल अब तक गोल्ड-सील्वर के भाव 33% बढ़े

पिछले हफ्ते सोने-चांदी में बड़ी बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 2,689 रुपए बढ़कर 1,00,942 रुपए पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते के आखिरी दिन (शुक्रवार, 1 अगस्त) यह 98,253 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

वहीं, चांदी की कीमत हफ्तेभर में 5,086 रुपए बढ़कर 1,14,732 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 1 अगस्त को एक किलो चांदी की कीमत 1,09,646 रुपए थी। शुक्रवार को सोने ने 1,01,406 प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। चांदी ने भी 23 जुलाई को 1,15,850 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

5. शेयर बाजार में ट्रेडर्स के लिए 12 अगस्त अहम: अलर्ट पर रहने की सलाह, बड़ा मोमेंटम दिख सकता है; 5 अहम फैक्टर्स तय करेंगे चाल

शेयर बाजार के लिए 12 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को अलर्ट रहना चाहिए। बाजार में बड़ा मोमेंटम दिख सकता है।

इसके अलावा 11 जुलाई से शुरू होने वाली हफ्ते में महंगाई दर का डेटा, ट्रम्प-पुतिन की मीटिंग से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top