Last Updated on August 10, 2025 10:38, AM by Pawan
Stock Markets: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले छह हफ्तों से लगातार गिरावट जारी है। अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता और कंपनियों के कॉरपोरेट नतीजों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली से भी बाजार पर दवाब बढ़ा है। अब निवेशकों का ध्यान सोमवार से शुरू हो रहे नए कारोबारी हफ्ते पर है। अगले हफ्ते कई कंपनियों के शेयर अपने तिमाही नतीजों और दूसरे कॉरपोरेट एक्शन के चलते सुर्खियों में बनी रह सकती है। इनमें टाटा मोटर्स से लेकर वोडाफोन आइडिया जैसे दिग्गज स्टॉक्स भी शामिल हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।
1. टाटा मोटर्स (Tata Motors)
टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30.5% घटकर ₹3,924 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹5,643 करोड़ रहा था। इस गिरावट के चलते अगले हफ्ते टाटा मोटर्स के शेयर पर खास नजर रहेगी।
प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम औसत बैलेंस में बड़ा इजाफा किया है। मेट्रो और अर्बन शहरों के ग्राहकों को अब अपने सेविंग अकाउंट में न्यूनतम 50,000 रुपये का बैलेंस रखना होगा, जो पहले 10,000 रुपये था। सेमी-अर्बन शाखाओं के लिए यह ₹25,000 (पहले ₹5,000) और ग्रामीण खातों के लिए ₹10,000 (पहले ₹2,500) कर दिया गया है।
3. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
कंपनी के प्रमोटर ग्रुप की इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ने एयरटेल में अपनी लगभग 1% हिस्सेदारी (60 मिलियन शेयर) बेच दी है, जिससे करीब 11,200 करोड़ रुपये जुटाए गए।
4. वोल्टास लिमिटेड (Voltas Ltd)
कंपनी का पहली तिमाही का मुनाफा 58% गिरकर ₹140.61 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹335 करोड़ था।
5. सीमेंस (Siemens)
जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.1% घटकर ₹423 करोड़ रहा।
6. इन कंपनियों के अगले हफ्ते आएंगे नतीजे
BSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, अगले हफ्ते हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL), वोडाफोन आइडिया, अशोक लीलैंड, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, यूनाइटेड स्पिरिट्स और IPCA लैबोरेट्रीज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगे। इसके चलते इन शेयरों पर निवेशकों की नजरें बनी रहेंगी।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।