Last Updated on August 10, 2025 10:38, AM by Pawan
SBI म्यूचुअल फंड और SBI जनरल इंश्योरेंस भी जल्द ही शेयर बाजार में आती हुई दिखाई दे सकती है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन सीएस सेठी ने शनिवार 9 अगस्त को बताया कि इन दोनों कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट कराने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। हालांकि इसकी समयसीमा अभी तय नहीं हुई है। उन्होंने यह बयान तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में SEBI जनरल इंश्योरेंस की स्पेशलाइज्ड हेल्थ इंश्योरेंस ब्रांच के उद्घाटन के दौरान दिया।
सेठी ने कहा कि SBI की पोर्टफोलियो में ये दोनों कंपनियां मजबूत उम्मीदवार हैं। हालांकि इन दोनों के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की निश्चित तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है। उन्होंने साफ किया कि SBI जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ को लेकर अभी कोई तय शेड्यूल नहीं है।
अमेरिकी टैरिफ के असर पर बोलते हुए सेठी ने कहा कि भारत के एक्सपोर्ट पर इसका सीधा प्रभाव सीमित है, क्योंकि हमारे निर्यात भौगोलिक और सेक्टोरल रूप से डायवर्सिफाइड हैं। हालांकि, केमिकल, टेक्सटाइल्स, जेम्स एंड ज्वैलरी जैसे सेक्टर का एक्सपोर्ट अमेरिका को अधिक है। ऐस में ये सेक्टर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इन इंडस्ट्रीज में बैंकिंग सेक्टर की हिस्सेदारी सीमित है और अगर टैरिफ मुद्दा बना रहता है, तो केंद्र सरकार इन सेक्टर्स को मदद देने का विचार कर सकती है। इसमें बैंकों की भूमिका भी हो सकती है।
हायरिंग पर बात करते हुए सेठी ने बताया कि SBI पिछले एक दशक से लगातार कर्मचारियों की नियुक्ति कर रहा है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
SBI जनरल इंश्योरेंस ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘अपनी तरह की पहली’ हेल्थ इंश्योरेंस ब्रांच लागू की हैं और कंपनी की योजना है कि इन्हें पूरे देश में विस्तार दिया जाए। कंपनी का लक्ष्य है कि देश के पिछड़े और सेवाओं से वंचित इलाकों तक हेल्थ इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाई जाए।
सेठी ने जैसे SBI को ‘हर भारतीय का बैंकर’ माना जाता है। वैसे ही हमारी इच्छा है कि SBI जनरल इंश्योरेंस “हर भारतीय का हेल्थ इंश्योरर” बने।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।