Last Updated on August 6, 2025 8:45, AM by Pawan
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में भी हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है । वहीं एशिया में हल्की मजबूती आई। अमेरिकी INDICES में कल दबाव दिखा। दूसरी ओर OPEC+ के प्रोडक्शन घटाने के फैसले क्रूड डेढ़ परसेंट फिसला है।
अमेरिकी बाजारों का हाल
कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। S&P500, नैस्डेक में ज्यादा गिरावट दिखी। कमजोर इकोनॉमिक आंकड़ों ने दबाव बनाया। ज्यादा टैरिफ की चिंताओं से भी बाजार गिरे।
ट्रंप का टैरिफ वॉर
सेमीकंडक्टर, फार्मा पर टैरिफ जल्द लगाया जाएगा। टैरिफ का ऐलान अगले हो सकता है। उन्होंने कहा कि फार्मा पर छोटे टैरिफ से शुरुआत संभव है। 12-18 महीनों तक कम टैरिफ संभव है। उसके बाद 150-250% का टैरिफ संभव है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दवाइयां US में बनें। कल ज्यादातर चिप शेयरों में दबाव दिखा।
कौन बनेगा फेड चेयरमैन?
चेयरमैन पद के लिए 4 उम्मीदवार है। ट्रंप ने कहा कि Scott Bessent अब रेस में नहीं हैं। Kevin Warsh (पूर्व फेड गवर्नर) और Kevin Hassett (NEC डायरेक्टर) लिस्ट में शामिल है। Adriana Kugler का इस्तीफा हो चुका है, नई नियुक्ति अगले हफ्ते तक हो सकती है।
टैरिफ का असर
मोजेक कंपनी ने कहा कि US को होने वाले शिपमेंट पर असर पड़ेगा। बता दें कि मोजेक दुनिया की बड़ी फर्टिलाइजर कंपनियों में से एक है। AMD ने मजबूत गाइडेंस के बाद भी शेयर 1.40% गिरा । चीन की चिंताओं से AMD के शेयर में गिरावट आई। रिवियन का शेयर बिग ब्यूटीफुल बिल के कारण 5% गिरा। बाजार को अनुमान से ज्यादा नुकसान की आशंका है। सुपर माइक्रो का शेयर
कमजोर गाइडेंस से 16% गिरा ।
ट्रंप की भारत को धमकी
अगले 24 घंटे में भारत पर भारी टैरिफ लगाने का ट्रंप की धमकी है। CNBC के दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा US के लिए भारत अच्छा बिजनेस पार्टनर नहीं है। रूस से अब भी भारत तेल खरीद रहा है। रूसी तेल को बेच भारत मुनाफा कमा रहा है । रूस की वॉर मशीन की मददभारत कर रहा है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 37.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 40,792.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.69 फीसदी गिरकर 23,478.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 24,756.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.12 कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3,619.39 के स्तर पर दिख रहा है।