Markets

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, Paytm और DLF समेत इन शेयरों में खास वजहों से तेज हलचल के आसार

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, Paytm और DLF समेत इन शेयरों में खास वजहों से तेज हलचल के आसार

Last Updated on August 5, 2025 8:43, AM by Pawan

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 4 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 418.81 प्वाइंट्स यानी 0.52% के उछाल के साथ 81,018.72 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 157.40 प्वाइंट्स यानी 0.64% की बढ़त के साथ 24,722.75 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा तीन लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, ल्यूपिन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, आरती सर्फेक्टेंट्स, बर्जर पेंट्स इंडिया, भारती हेक्साकॉम, केयर रेटिंग्स, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्लैंड फार्मा, गुजरात गैस, जिंदल सॉ, एनसीसी, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, कीस्टोन रियल्टर्स और टोरेंट पावर आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी

Aurobindo Pharma Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर अरबिंदो फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.2% गिरकर ₹824.2 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 4% उछलकर ₹7,868.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Bosch Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर बॉश का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 140% बढ़कर ₹1,115.3 करोड़ और रेवेन्यू 10.9% उछलकर ₹4,788.6 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान एक्सपेश्नल गेन जीरो से ₹556 करोड़ पर पहुंच गया।

Inox India Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईनॉक्स इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 16.1% बढ़कर ₹61.1 करोड़ और रेवेन्यू 14.6% उछलकर ₹339.6 करोड़ पर पहुंच गया।

DLF Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर डीएलएफ का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 18.1% बढ़कर ₹762.7 करोड़ और रेवेन्यू 99.4% उछलकर ₹2,716.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

One 97 Communications (Paytm)

सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों से जानकारी मिली है कि अलीबाबा ग्रुप की ऐंटफिन (Antfin) ब्लॉक डील्स के जरिए पेटीएम में अपनी 5.84% इक्विटी हिस्सेदारी हल्की कर सकती है। ब्लॉक डील करीब ₹3,800 करोड़ का हो सकता है। जून 2025 तक के आंकड़ों के हिसाब से ऐंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी की पेटीएम में 5.84% हिस्सेदारी है।

आज आदित्य इंफोटेक (Aditya Infotech) और लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस (Laxmi India Finance) की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो कायटेक्स फैब्रिक्स (Kaytex Fabrics) की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top