Markets

JSW Energy ने KSK Water में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद पूरी की

JSW Energy ने KSK Water में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद पूरी की

Last Updated on August 5, 2025 8:43, AM by Pawan

JSW Energy Limited ने KSK Water Infrastructures Private Limited (KWIPL) में 962 करोड़ रुपये में 51 प्रतिशत की सबसे बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह हिस्सेदारी कंपनी ने लेनदारों की समिति और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (National Company Law Tribunal) द्वारा अनुमोदित सेटलमेंट प्लान के तहत खरीदी है।

यह अधिग्रहण 23 जुलाई, 2025 को NCLT हैदराबाद द्वारा IBC की धारा 12A के तहत KWIPL के लिए कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (corporate insolvency resolution process) के लिए निकासी आवेदन की मंजूरी के बाद किया गया है।

KWIPL, KSK Mahanadi Power Company Limited (KMPCL) को पानी की बुनियादी ढांचा सेवाएं प्रदान करती है, जो छत्तीसगढ़ में 3,600 मेगावाट (6 X 600 मेगावाट) का थर्मल पावर प्लांट (thermal power plant) चलाती है। फिलहाल, प्लांट (plant) की 1,800 मेगावाट क्षमता चालू है, जबकि शेष 1,800 मेगावाट निर्माणाधीन है। KWIPL में शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी KSK Mahanadi Power Company Limited के पास है, जो JSW Energy की सहायक कंपनी है।

KWIPL के फाइनेंशियल नतीजे

FY25 में KWIPL का रेवेन्यू 30 करोड़ रुपये रहा।

JSW Energy के पास अब 30.3 GW की कुल लॉक-इन जनरेशन क्षमता है, जिसमें 12.8 GW चालू, 12.9 GW निर्माणाधीन (थर्मल और रिन्यूएबल) और 4.6 GW की पाइपलाइन शामिल है। इसके अतिरिक्त, कंपनी के पास 26.4 GWh के हाइड्रो पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट और 3.0 GWh की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के माध्यम से 29.4 GWh की लॉक-इन एनर्जी स्टोरेज क्षमता है। JSW Energy का लक्ष्य FY30 तक 30 GW जनरेशन क्षमता और 40 GWh एनर्जी स्टोरेज क्षमता हासिल करना है, और 2050 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी (Carbon Neutrality) प्राप्त करना है।

कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2030 तक 30 GW जनरेशन क्षमता और 40 GWh एनर्जी स्टोरेज क्षमता तक पहुंचना और 2050 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी (Carbon Neutrality) हासिल करना है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top