Uncategorized

AI Market Data: रिकवरी आएगी या बड़ी गिरावट का खतरा? ट्रेड लेने से पहले समझ लें अनिल सिंघवी की राय

AI Market Data: रिकवरी आएगी या बड़ी गिरावट का खतरा? ट्रेड लेने से पहले समझ लें अनिल सिंघवी की राय

Last Updated on August 4, 2025 9:46, AM by Pawan

 

AI Market Data: FIIs की बिकवाली का सिलसिला भी थमा नहीं है. शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल 9,000 करोड़ रुपए की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 20वें दिन खरीदारी करते हुए करीब 3,200 करोड़ रुपए की पूंजी डाली. इससे बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या यह किसी रिकवरी का सिग्नल है या गिरावट के पीछे का संकेत है. अनिल सिंघवी ने इसपर अपनी राय दी है.

1. FIIs दोहराएंगे इतिहास?

2. कौनसा लेवल टूटा तो बढ़ेगी मुश्किल?

3. 24450 सबसे बड़ा और अहम लेवल क्यों?

4. रिकवरी आएगी या बड़ी गिरावट का खतरा?

5. मिड-स्मॉलकैप में और कितना दर्द बाकी?

Q1- मार्केट के big data क्या हैं?

– निफ्टी ने 24535 का एक महीने का निचला स्तर छुआ

– अगस्त 2023 के बाद पहली बार निफ्टी लगातार 5वें हफ्ते निगेटिव बंद

– बैंक निफ्टी एक महीने के निचले स्तर के करीब

Q2- FIIs-DIIs के big data क्या हैं?

– FIIs की 17 मार्च के बाद पहली बार लगातार 10 दिन बिकवाली

– DIIs की 5 फरवरी के बाद पहली बार लगातार 20 दिन खरीदारी

– जुलाई DIIs का लगातार 12वां महीना नेट खरीदारी का रहा

– पिछली बार अगस्त 2024 में DIIs ने की थी नेट बिकवाली

– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन घटकर 8.6%, 15 महीनों के निचले स्तर पर

Q3- ग्लोबल के big data क्या हैं?

– डाओ 5 हफ्तों के निचले स्तरों पर, 30 मार्च के बाद सबसे कमजोर हफ्ता

– Nasdaq और S&P में 21 अप्रैल के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट

– डॉलर इंडेक्स में 6 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक

– अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.22% पर, 3 महीनों का निचला स्तर

– रुपया लगातार 5वें हफ्ते कमजोर

 Q4- 24450 क्यों है बड़ा और अहम लेवल?

– निफ्टी ने 12 मई 2025 के बाद 24450 का लेवल नहीं तोड़ा

– चार बार 24450-24500 रेंज में सपोर्ट लेकर आई अच्छी रिकवरी

– 15 मई का Low 24494, अगले दो दिनों में 2.3% बढ़ा

– 22 मई का Low 24462, अगले तीन दिनों में 2.5% बढ़ा

– 3 जून का Low 24502, अगले चार दिनों में 2.1% बढ़ा

– 13 जून का Low 24473, अगले तीन दिनों में 2.1% बढ़ा

– डाटा कहते हैं अगर 24450 के नीचे बंद नहीं हुए तो 2% यानि रिकवरी में 25000 तक की संभावना

FIIs का मूड इतना खराब क्यों?

– FIIs की बिकवाली के तीन बड़े कारण

1. नतीजे दमदार नहीं

2. रुपए की कमजोरी

3. ट्रेड डील में देरी

Q5- FIIs फिर बनाएंगे इतिहास? 

– अब तक FIIs की सबसे कम पोजीशन 7.75% 22 मार्च 2023 को रही

– मार्च 2023 में निफ्टी ने बनाया 16828 का 2023 का सबसे निचला स्तर

– दिसंबर 2023 तक 30% चढ़कर 21801 का हाई बनाया

– तेजी सितंबर 2024 के All Time High 26277 तक चली

– मार्च 2023 के low से सितंबर 2024 के high में निफ्टी 56% दौड़ा

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top