Last Updated on August 3, 2025 17:16, PM by
Dividend Stocks: अगले हफ्ते ( 4 से 8 अगस्त) कई बड़ी कंपनियां डिविडेंड और बोनस शेयर बांटने वाली हैं। इन स्टॉक्स में हलचल भी देखी जा सकती है। आइए जानते हैं कि कौन-सी 10 कंपनियां डिविडेंड और बोनस शेयर बांटने वाली हैं और उनकी रिकॉर्ड डेट क्या हैं।
टायर निर्माता कंपनी Ceat ने ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 8 अगस्त तय की गई है।
कूरियर और लॉजिस्टिक्स सेवा देने वाली Blue Dart ₹25 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। यह स्टॉक बुधवार, 6 अगस्त से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।
मैगी बनाने वाली दिग्गज FMCG कंपनी Nestle India 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त को तय की गई है।
एग्रोकेमिकल क्षेत्र की MNC कंपनी Bayer Crop ₹35 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है। इसका रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 7 अगस्त को तय किया गया है।
ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरर Automotive Axles ₹30.5 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 5 अगस्त तय की गई है।
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी Britannia ने ₹75 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट सोमवार, 4 अगस्त को है।
ESAB India ₹42 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है और इसका रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 7 अगस्त को होगा।
Lumax Industries ₹35 प्रति शेयर डिविडेंड की पेशकश कर रही है। इसका रिकॉर्ड डेट भी 7 अगस्त तय किया गया है।
देश का सबसे बड़ा IPO लाने वाली कंपनी Hyundai Motor India ₹21 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। यह स्टॉक मंगलवार, 5 अगस्त से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।
Tata Group की होटल कंपनी Benares Hotels ₹25 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित कर चुकी है। यह स्टॉक भी मंगलवार, 5 अगस्त से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा