Uncategorized

4 महीने में 46% चढ़ा ये Jewellery Stock! अब कंपनी ने बनाया कर्ज घटाने का धांसू प्लान, रखें नजर | Zee Business

4 महीने में 46% चढ़ा ये Jewellery Stock! अब कंपनी ने बनाया कर्ज घटाने का धांसू प्लान, रखें नजर | Zee Business

Last Updated on August 3, 2025 15:55, PM by

 

Jewellery Stocks: ज्वेलरी रिटलर्स कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) ने कर्ज कम करने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. कल्याण ज्वैलर्स चालू वित्त वर्ष में घरेलू और विदेशी बाजारों में फ्रैंचाइजी मॉडल से 170 स्टोर खोलने की योजना बना रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इससे डेट लायबिलिटीज को कम करने में मदद मिलेगी.

30 जून तक कंपनी के 406 शोरूम

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक 30 जून, 2025 तक भारत और पश्चिम एशिया में कल्याण ज्वैलर्स के कुल 406 शोरूम थे (कल्याण इंडिया – 287, कल्याण पश्चिम एशिया-  36, कल्याण अमेरिका – 2). इसमें कैंडेरे (Candere) के 81 शोरूम भी शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

FY26 में 170 शोरूम खोलने की योजना 

कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने बताया, हम 2025-26 में 170 शोरूम खोलने की योजना बना रहे हैं, जिनमें से 90 कल्याण में होंगे और इनमें से 7 विदेशी  ब्रिटेन, अमेरिका और पश्चिम एशिया में होंगे. हम अपने लाइफस्टाइल ज्वेलरी ब्रांड कैंडेरे के तहत 80 स्टोर खोलने पर भी विचार कर रहे हैं.

फ्रैंचाइजी मॉडल के जरिए करेगी विस्तार

उन्होंने कहा कि घरेलू विस्तार फ्रैंचाइजी मॉडल के जरिये छोटे शहरों तक होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी फ्रैंचाइजी मॉडल के जरिये विस्तार करेगी और अतिरिक्त नकदी का इस्तेमाल कर्ज कम करने के लिए करेगी

300 करोड़ रुपये का कर्ज करने की योजना

उन्होंने कहा, पिछले साल हमने 400 करोड़ रुपये का कर्ज कम किया था और इस साल हम इसे 300 करोड़ रुपये और कम करने की योजना बना रहे हैं. हमारा मुख्य लक्ष्य गोल्ड मेटल लोन (Gold Metal Loan) की लायबिलिटीज हैं, जिससे कंपनी की बैलेंस शीट हल्की हो जाएगी. इस ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए हमारे पास बैंकों के पास गिरवी रखी जमीन के कुछ हिस्से हैं. जब हम कर्ज कम करते हैं, तो हमारी गिरवी बाहर आ जाती है, जिसे आगे सिस्टम में लाया जा सकता है जिससे हमारी बैलेंस शीट हल्की हो जाएगी.

कल्याणरामन ने बताया कि त्रिशूर स्थित इस कंपनी का इस वित्तीय वर्ष में रखरखाव और इन्वेंट्री पर लगभग 350-400 करोड़ रुपये का कैपेक्स है. उन्होंने कहा, चूंकि विस्तार फ्रैंचाइजी के माध्यम से हो रहा है, इसलिए हमें निवेश करने की जरूरत नहीं है. इस वित्तीय वर्ष में मेंटेनेंस और इन्वेंट्री पर हमारा कैपेक्स लगभग 350-400 करोड़ रुपये है

विदेश में स्टोर खोने की योजना पर जोर

Candere की योजनाओं के बारे में कल्याणरामन ने कहा कि कंपनी फिलहाल अपने लाइफस्टाइल ज्वेलरी ब्रांड के घरेलू विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने आगे कहा, Candere  के लिए, हमारा ध्यान भारत पर होगा, इसके अलावा दुबई में यह स्टोर भी होगा, जो अगली तिमाही में खुलेगा. हमें ब्रांड को घरेलू बाजार में स्थिर करने और फिर भारत के बाहर विस्तार की योजना बनाने की जरूरत है, जो 2027-28 के आसपास होगी.

Q1FY26 में प्रदर्शन

    • कंपनी ने 2025-26 की पहली तिमाही में 5,557.63 करोड़ रुपये का कंसोलेडिटेड नेट रेवेन्यू दर्ज किया है.

 

    • Kalyan की बाजार हिस्सेदारी हर साल 1% से ज्यादा बढ़ रही है.

 

    • ऑग्रेनाइज्ड सेगमेंट में कंपनी की वर्तमान बाजार हिस्सेदारी लगभग 8-9% है.

 

Kalyan Jewellers Share Price History

कल्याण ज्वैलर्स का शेयर वर्तमान में 582.80 रुपये पर है. स्टॉक एक हफ्ते में 1.85 फीसदी और इस साल अब तक 25 फीसदी तक गिर चुका है. हालांकि, बीते 3 महीने में यह 13 फीसदी और 6 महीने में 15 फीसदी तक बढ़ चुका है. वहीं, पिछले 2 साल में स्टॉक ने 237 फीसदी और 3 साल में 788 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

स्टॉक का 52 वीक हाई 794.60 रुपये है, जो इसने 2 जनवरी 2025 को बनाया था. जबकि 52 वीक लो 399.20 रुपये है, जो इसने 11 मार्च 2025 को टच किया है. शेयर निचले स्तर से 45 फीसदी से ज्यादा रिकवर हो चुका है.

Duration) Absolute Change Change (%)
1 Week -11.00 -1.85%
2 Weeks -7.55 -1.28%
1 Month 12.75 2.24%
3 Months 66.10 12.79%
6 Months 77.65 15.37%
YTD -191.60 -24.74%
1 Year 17.75 3.14%
2 Years 410.15 237.56%
3 Years 517.20 788.41%
5 Years
10 Years

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Q1. कल्याण ज्वैलर्स ने कर्ज को लेकर क्या घोषणा की है?

Ans: कंपनी ने घोषणा की है कि वह चालू वित्त वर्ष में 300 करोड़ रुपये तक कर्ज घटाने की योजना बना रही है.

Q2. कंपनी कर्ज कैसे कम करने की योजना बना रही है?

Ans: कंपनी फ्रैंचाइजी मॉडल के जरिए स्टोर विस्तार करेगी और जो नकदी बचेगी, उसका इस्तेमाल गोल्ड मेटल लोन और ओवरड्राफ्ट जैसी लायबिलिटीज को चुकाने में किया जाएगा.

Q3. कंपनी कितने नए शोरूम खोलने की योजना बना रही है?

Ans: FY26 में कंपनी कुल 170 नए शोरूम खोलने की योजना बना रही है.

Q4. विदेशी बाजारों में कंपनी की क्या योजना है?

Ans: FY26 में यूके, अमेरिका और वेस्ट एशिया में 7 नए स्टोर खोलने की योजना है. इसके अलावा, Candere का एक स्टोर दुबई में अगली तिमाही में खुलेगा.

Q5. कंपनी काजून तिमाही में प्रदर्शन कैसा रहा?

Ans: FY26 की पहली तिमाही में कंपनी ने ₹5,557.63 करोड़ का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top