Last Updated on August 3, 2025 9:37, AM by
All Time Plastics IPO: कंज्यूमरवेयर प्रोडक्ट बनाने वाली ऑल टाइम प्लास्टिक्स का पब्लिक इश्यू 7 अगस्त को खुलने वाला है। इसमें 11 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा। एंकर निवेशक 6 अगस्त को बोली लगाएंगे। कंपनी में दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया के Abakkus Asset Manager का भी पैसा लगा हुआ है। अभी इस IPO के लिए प्राइस बैंड तय नहीं हुआ है। कंपनी ने 1 अगस्त को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया।
इसके ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी से इस साल जनवरी में मंजूरी मिली थी। मुंबई की ऑल टाइम प्लास्टिक्स घरों में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक कंज्यूमरवेयर प्रोडक्ट बनाती है। इसके ग्राहक कंपनी के प्रोडक्ट्स को अपने ब्रांड नेम के तहत बेचते हैं। कंपनी भी अपने ‘ऑल टाइम ब्रांडेड प्रोडक्ट्स’ ब्रांड के तहत बिक्री करती है।
All Time Plastics IPO में 280 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स की ओर से 43.85 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 12 अगस्त को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 14 अगस्त को शेयर बाजारों में हो सकती है। IPO के लिए इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और DAM कैपिटल एडवाइजर्स, मर्चेंट बैंकर हैं।
एबक्कस के पास कितनी हिस्सेदारी
जून 2025 के अंत में सुनील सिंघानिया के एबक्कस फोर2एट ऑपर्च्युनिटीज फंड ने ऑल टाइम प्लास्टिक्स से प्री-IPO राउंड में 70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। साथ ही एक दूसरी खरीद में कंपनी के प्रमोटर्स से 248 रुपये प्रति शेयर की दर से 30 करोड़ रुपये के एडिशनल शेयर हासिल किए। इसके चलते एबक्कस के पास ऑल टाइम प्लास्टिक्स में 7.29 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वर्तमान में प्रमोटर्स के पास कंपनी में 90.98 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है। बाकी 9.02 प्रतिशत शेयर एबक्कस फोर2एट ऑपर्च्युनिटीज फंड समेत पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी करके होने वाली कमाई में से 143 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा 113.7 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मानेकपुर प्लांट के लिए इक्विपमेंट और मशीनरी की खरीद के लिए और मानेकपुर में गोदाम के लिए ऑटोमेटेड स्टोरेज और रिट्रीवल सिस्टम (ASRS) लगाने के लिए किया जाएगा। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे।
वित्त वर्ष 2024-25 में ऑल टाइम प्लास्टिक्स का मुनाफा 47.3 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 44.8 करोड़ रुपये से 5.6 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 8.8 प्रतिशत बढ़कर 558.1 करोड़ रुपये हो गया।