Uncategorized

111% रिटर्न लेकर झुनझुनवाला ने इस कंपनी में बेची पूरी हिस्सेदारी, क्या आपके पास है शेयर?

111% रिटर्न लेकर झुनझुनवाला ने इस कंपनी में बेची पूरी हिस्सेदारी, क्या आपके पास है शेयर?

Last Updated on August 2, 2025 16:57, PM by

दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 25 शेयर हैं। लेकिन जून तिमाही में उन्होंने एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी पूरी तरह बेच दी। इससे उन्हें करीब 334 करोड़ रुपये मिले। पिछले तीन साल में इस कंपनी का शेयर 111 फीसदी चढ़ा है।

नजारा टेक्नोलॉजीज ने तीन साल में 111 परसेंट रिटर्न दिया है।
 

नई दिल्ली: स्टार निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज में अपनी सारी हिस्सेदारी बेच दी है। उन्हें यह हिस्सेदारी अपने दिवंगत पति राकेश झुनझुनवाला से विरासत में मिली थी। राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 10.82% शेयर थे। नजारा टेक्नोलॉजीज भारत के गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया सेक्टर में एक बड़ी कंपनी है। पिछले तीन साल में इसका शेयर 111% चढ़ा है। इस कंपनी में कुछ दिग्गज निवेशकों का पैसा लगा है। इनमें मधुसूदन केला और निखिल कामत शामिल हैं।मार्च 2025 तक रेखा झुनझुनवाला के पास नजारा टेक्नोलॉजीज में 7.06% हिस्सेदारी यानी कुल 61,83,620 शेयर थे। लेकिन जून तक रेखा ने नजारा टेक्नोलॉजीज से पूरी तरह से निकल गईं। लेकिन 13 जून को झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी बेच दी। उन्होंने BSE पर 13 लाख शेयर और NSE पर 14 लाख शेयर बेचे। BSE पर शेयरों का औसत मूल्य 1,225.19 रुपये और NSE पर 1,225.63 रुपये था। इस डील की कुल वैल्यू लगभग 334 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी से पूरी तरह किनारा कर लिया।

किसका है निवेश

Trendlyne के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 25 कंपनियों के स्टॉक हैं। उनकी कुल संपत्ति 38,918.10 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जून 2025 तक झुनझुनवाला की संपत्ति 42,252.90 करोड़ रुपये आंकी गई । Trendlyne के अनुसार मार्च 2025 से उनकी नेटवर्थ में 149% की शानदार बढ़ोतरी हुई है।

मधुसूदन केला के पास कंपनी के 10,96,305 शेयर यानी 1.18% हिस्सेदारी है। वहीं, निखिल कामत की कंपनी कामथ एसोसिएट्स के पास 15,04,782 शेयर यानी 1.62% स्टेक है। पिछले एक साल में नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 40.01% की वृद्धि हुई है। इस साल यह 31.81% उछल चुका है। पिछले छह महीनों में इसने 42.07% और तीन महीनों में 31.35% रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में स्टॉक की कीमत 2.38% बढ़ी है। शुक्रवार को नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर BSE पर 1.44% गिरकर 1,331.10 रुपये पर बंद हुए

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top