Last Updated on August 1, 2025 17:59, PM by
Delhivery June Quarter Results: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम 2423.89 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की इनकम 2282.21 करोड़ रुपये से 6 प्रतिशत ज्यादा है। कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 67.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 91.04 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 54.36 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 2326.65 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 2222.88 करोड़ रुपये के थे।