Markets

Pharma stocks slump : ट्रंप ने दुनिया की 17 बड़ी दवा कम्पनियों के लिखी चिट्ठी, औंधे मुंह गिरे फार्मा शेयर

Pharma stocks slump : ट्रंप ने दुनिया की 17 बड़ी दवा कम्पनियों के लिखी चिट्ठी, औंधे मुंह गिरे फार्मा शेयर

Last Updated on August 3, 2025 11:41, AM by

Pharma stocks : बाजार में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 अंक सुधरकर 24750 के पार नजर आ रहा है। सेंसेक्स भी नीचे से 300 अंक संभला है। निफ्टी बैंक भी 56 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है। रिकवरी के इस माहौल में भी फार्मा शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। फार्मा कंपनियों को डॉनल्ड ट्रंप की चिट्ठी से निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी टूटा है। डिवीज लैब, ऑरो फार्मा और सन फार्मा में 3 से 5 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रंप ने फार्मा कंपनियों को दाम घटाने को कहा है।

ट्रंप वर्ल्ड द्वारा 17 बड़ी दवा कंपनियों को लिखे गए दिग्गजों में कहा गया है कि कंपनियों को स्थायी दवाओं के भाव से तुरंत कम करना चाहिए, साथ ही यह सिद्धांत सिद्धांत चाहिए कि भविष्य में जो भी दवा शुरू की जाए, उसकी कीमत अन्य देशों के बराबर होनी चाहिए। ट्रंप ने जिन कंपनियों के चिट्ठी लिखी है उनमें Eli Lilly, Novartis, Novo Nordisk और Pfizer के नाम शामिल हैं। इन कंपनियों को 60 दिनों के भीतर दवाओं कीमतें घटाने को कहा गया है। इस खबर के चलते कल S&P फार्मा इंडेक्स 3 फीसदी गिरा था।

इस उपाय के माध्यम से ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिकी दवा निर्माता विदेशों से प्राप्त होने वाले पैसे का इस्तेमाल अमेरिकी मरीजों और करदाताओं के लाभ के लिए करें, ताकि उन्हें MFN मूल्य पर दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

फार्मा इंडेक्स में 2% से ज़्यादा की गिरावट

इस खबर के चलते निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट आई और यह गिरावट तीसरे दिन भी जारी है। सन फार्मा के शेयरों में 3 फीसदी की सबसे ज़्यादा गिरावट रही है। इसके बाद अरबिंदो फार्मा, ग्लैंड फार्मा, सिप्ला, ग्रैन्यूल्स इंडिया और ल्यूपिन के शेयरों में 2 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। अरबिंदो फार्मा के शेयरों में 17 हफ़्तों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। तिमाही नतीजों के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स पर सन फार्मा के शेयरों को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है। ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने सन फार्मा की रेटिंग दो पायदान घटाकर ‘Sell’ कर दी है, जिससे स्टॉक में और गिरावट आई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top