Last Updated on August 3, 2025 11:41, AM by
सैलोरैप इंडस्ट्रीज, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स बनाने के कारोबार में है। कंपनी ने अपने SME IPO के जरिए 30.28 करोड़ रुपये जुटाए है। यह पूरा आईपीओ फ्रेश शेयरों का था, जिसके तहत कुल 36.48 लाख शेयर जारी किए गए थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।