Markets

Stocks to Watch: Swiggy और Coal India समेत इन शेयरों में तेज हलचल के आसार, चार स्टॉक्स की आज लिस्टिंग भी

Stocks to Watch: Swiggy और Coal India समेत इन शेयरों में तेज हलचल के आसार, चार स्टॉक्स की आज लिस्टिंग भी

Last Updated on August 1, 2025 8:35, AM by

Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज वैश्विक एशियाई मार्केट में गिरावट के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के दबाव के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 296.28 प्वाइंट्स यानी 0.36% की गिरावट के साथ 81,185.58 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 86.70 प्वाइंट्स यानी 0.35% की फिसलन के साथ 24,768.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के कल यानी शनिवार 2 अगस्त को आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

आईटीसी, अदाणी पावर, टाटा पावर कंपनी, यूपीएल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, डेल्हीवरी, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ग्रेफाइट इंडिया, जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, नारायण हृदयालय, सिम्फनी और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

2 अगस्त को इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

एबीबी इंडिया, एजाक्स इंजीनियरिंग, बालाजी एमाइंस, फेडरल बैंक, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कल शनिवार 2 अगस्त को जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Eicher Motors Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आयशर मोटर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 9.4% बढ़कर ₹1,205.2 करोड़ और रेवेन्यू 14.8% उछलकर ₹5,041.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Coal India Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर कोल इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20.2% गिरकर ₹8,734.2 करोड़ और रेवेन्यू 4.4% फिसलकर ₹35,842.2 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2026 के लिए हर शेयर पर ₹5.5 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Swiggy Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर स्विगी का घाटा ₹611 करोड़ से बढ़कर ₹1197 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 54% बढ़कर ₹4,961 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का फूड डिलीवरी बिजनेस 18.6% बढ़कर ₹1,800 करोड़, क्विक कॉमर्स रेवेन्यू 115.5% बढ़कर ₹806 करोड़ और सप्लाई चेन और डिस्ट्रीब्यूशन रेवेन्यू 78.2% उछलकर ₹2,259 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजरें

आज कंपनियां जुलाई महीने के सेल्स आंकड़े जारी करेंगी तो ऑटो स्टॉक्स पर नजरें रहेंगी।

आज शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। इसके अलावा श्री रेफ्रिजेरेशंस और पटेल केम स्पेशल्टीज की बीएसई एसएमई तो सेलोरैप इंडस्ट्रीज की एनएसई एसएमई पर एंट्री होग

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top