Last Updated on July 31, 2025 21:57, PM by Pawan
Stocks to Watch: शुक्रवार 1 अगस्त को 14 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनमें तिमाही नतीजों, नए बिजनेस एग्रीमेंट और मैनेजमेंट में हुए बदलाव जैसी वजहों एक्शन दिख सकता है। इनमें JSW Energy, Swiggy, Coal India जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। जानिए अगस्त के पहले कारोबारी दिन कौन से 14 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
JSW Energy
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में JSW Energy का मुनाफा 42.4 फीसदी बढ़कर 743 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कुल आय 78.6 फीसदी उछलकर 5,143 करोड़ रुपये पहुंची, जबकि पिछले साल यह 2,879 करोड़ रुपये थी। गुरुवार को इसका शेयर 1.66 फीसदी बढ़कर 517.75 रुपये पर बंद हुआ।
Swiggy
जून तिमाही में Swiggy का घाटा बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 611 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 54 फीसदी बढ़कर 4,961 करोड़ रुपये रही। गुरुवार को इसका शेयर 0.71 फीसदी बढ़कर 403.95 रुपये पर बंद हुआ।
Aarti Industries
Aarti Industries का जून तिमाही का मुनाफा 68.6 फीसदी गिरकर 43 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की कुल आय 9.6 फीसदी घटकर 1,679 करोड़ रुपये रही।
Coal India
सरकारी कंपनी Coal India का मुनाफा पहली तिमाही में 20.1 फीसदी घटकर 8,734 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कुल आय 4.4 फीसदी घटकर 35,842 करोड़ रुपये रही। शेयर 1.04 फीसदी गिरकर 375.95 रुपये पर बंद हुआ।
Mankind Pharma
जून तिमाही में Mankind Pharma का मुनाफा 18.1 फीसदी घटकर 444.6 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, आय 24.5 फीसदी बढ़कर 3,570 करोड़ रुपये रही। शेयर 0.61 फीसदी गिरकर 2,559.70 रुपये पर बंद हुआ।
City Union Bank
सिटी यूनियन बैंक का मुनाफा 15.9 फीसदी बढ़कर 306 करोड़ रुपये हो गया। नेट इंटरेस्ट इनकम 625 करोड़ रुपये रही, जो सालाना 12.6 फीसदी की बढ़त है। शेयर 3.17 फीसदी बढ़कर 213.60 रुपये पर बंद हुआ।
Eicher Motors
रॉयल एनफील्ड की मालिक Eicher Motors ने Q1FY26 में 9.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1,205 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी की कुल आय 14.8 फीसदी बढ़कर 5,041 करोड़ रुपये रही। शेयर 0.32 फीसदी गिरकर 5,463.50 रुपये पर बंद हुआ।
Sanofi India
Sanofi India का मुनाफा 32.7 फीसदी गिरकर 69.5 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की आय 12.3 फीसदी घटकर 406.3 करोड़ रुपये रही। शेयर 5.46 फीसदी टूटकर 80.92 रुपये पर बंद हुआ।
RR Kabel
RR केबल का मुनाफा 39.5 फीसदी बढ़कर 89.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कुल आय 13.8 फीसदी बढ़कर 2,058 करोड़ रुपये हो गई।
Gujarat Gas
गुजरात गैस ने Waaree Energy के साथ सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस के लिए रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। कंपनी का शेयर 1.45 फीसदी गिरकर 442 रुपये पर बंद हुआ।
GE Shipping
GE Shipping का मुनाफा 37.8 फीसदी घटकर 504 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की आय 20.4 फीसदी गिरकर 1,201 करोड़ रुपये रही। शेयर 0.80 फीसदी गिरकर 939.40 रुपये पर बंद हुआ।
PNB Housing Finance
PNB Housing Finance के MD और CEO गिरिश कौशगी ने इस्तीफा दे दिया है, जो 28 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा। कंपनी का शेयर 0.17 फीसदी गिरकर 985.10 रुपये पर बंद हुआ।
Pricol Ltd
ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी प्रोवाइजर Pricol Ltd ने जून तिमाही (Q1FY26) में 9.6% सालाना बढ़त के साथ ₹49.9 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹45.5 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेशनल आय 45.6% उछलकर ₹877.6 करोड़ पहुंची, जबकि पिछले साल यह ₹602.9 करोड़ थी।
Indegene Ltd
हेल्थकेयर टेक फर्म Indegene Ltd ने जून तिमाही में 32.7% की बढ़त के साथ ₹116.4 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल ₹87.7 करोड़ था। कंपनी की आय 12.5% बढ़कर ₹760.8 करोड़ रही, जबकि Q1FY25 में यह ₹676.5 करोड़ थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।