Uncategorized

Shanti Gold IPO: 1 अगस्त को मार्केट में होगी एंट्री, कितना मिलेगा लिस्टिंग गेन? जानिए एक्सपर्ट से

Shanti Gold IPO: 1 अगस्त को मार्केट में होगी एंट्री, कितना मिलेगा लिस्टिंग गेन? जानिए एक्सपर्ट से

Last Updated on July 31, 2025 21:56, PM by Pawan

Shanti Gold IPO: शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर 1 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने जा रहे हैं। इससे पहले कंपनी का ₹360 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेशकों के बीच भारी उत्साह के साथ पूरा हुआ। 25 से 29 जुलाई तक खुले इस इश्यू को 80.80 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो SME सेगमेंट में हालिया समय की सबसे मजबूत प्रतिक्रिया में से एक है।

ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड

शेयरों की लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में इसकी अच्छी मांग देखी जा रही है। Investorgain के मुताबिक, शांति गोल्ड का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹34 चल रहा है, जो 17.09% की संभावित लिस्टिंग गेन की ओर संकेत करता है।

Shanti Gold के आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹189-₹199 प्रति शेयर के बैंड में तय किया गया था। IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी जयपुर में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने, कर्ज चुकाने और अन्य कॉरपोरेट पर्पज के लिए करेगी।

Shanti Gold बिजनेस क्या है?

शांति गोल्ड इंटरनेशनल 22 कैरेट CZ कास्टिंग गोल्ड ज्वेलरी के निर्माण में माहिर है। कंपनी B2B मॉडल पर काम करती है। यह 15 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड्स और थोक विक्रेताओं को सप्लाई करती है। इसके प्रमुख क्लाइंट्स में Joyalukkas, Lalitha Jewellery और Alukkas Enterprises शामिल हैं। कंपनी के कार्यालय मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में स्थित हैं।

कंपनी की डिजाइनिंग क्षमताएं CAD टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में बैंगल्स, रिंग्स, नेकलेस और ब्राइडल सेट्स शामिल हैं। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग प्रणाली पूरी तरह इंटीग्रेटेड है। इससे स्केलेबिलिटी और क्वालिटी में बेहतर नियंत्रण मिलता है।

IPO पर ब्रोकरेज फर्मों की राय

IPO के बाद कंपनी का वैल्यूएशन ₹1,434.7 करोड़ तक पहुंच जाएगा। FY25 के अनुमानित मुनाफे के मुकाबले इसका पी/ई रेशियो 25.7 गुना बैठता है। विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा मार्केट सेंटिमेंट और GMP ट्रेंड को देखते हुए लिस्टिंग मजबूत हो सकती है।

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि कंपनी की मजबूत सप्लाई चेन, ब्रांड एसोसिएशन और तकनीकी क्षमता इसे लॉन्ग टर्म निवेश के लिए उपयुक्त बनाती हैं।

वहीं, Hensex Securities के AVP महेश एम. ओझा ने कहा कि शॉर्ट-टर्म निवेशकों को लिस्टिंग पर 10-12% लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है। हालांकि लॉन्ग टर्म होल्डिंग से बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं। नए निवेशकों के लिए सलाह है कि वे कुछ समय तक स्टॉक के स्थिर होने का इंतजार करें।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top