Last Updated on July 31, 2025 19:25, PM by Pawan
Swiggy Q1 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी को इस तिमाही में ₹1,197 करोड़ का शुद्ध घाटा (Net Loss) हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में हुए ₹611 करोड़ के घाटे से लगभग दोगुना है. हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल कमाई में 54% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कुल कमाई में उछाल
Swiggy की कुल आय ₹4,961 करोड़ रही, जबकि पिछले साल Q1 FY25 में यह ₹3,223 करोड़ थी. इसका मतलब है कि कंपनी का बिजनेस तो बढ़ा है, लेकिन खर्च और नुकसान भी काफी बढ़ गया है.
फूड डिलीवरी से बढ़ी कमाई, हुआ मुनाफा
Swiggy का पारंपरिक फूड डिलीवरी बिजनेस इस तिमाही में ₹1,800 करोड़ का रहा, जो कि पिछले साल ₹1,518 करोड़ था — यानी 19% की सालाना बढ़त. अच्छी बात यह रही कि इस सेगमेंट ने इस बार ₹202 करोड़ का मुनाफा (profit) कमाया है, जबकि पहले यह घाटे में था.
Instamart (क्विक कॉमर्स) की कमाई बढ़ी, लेकिन घाटा भी बढ़ा
Swiggy का क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘Instamart’ भी तेजी से बढ़ा है. इस सेगमेंट की कमाई ₹806 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹374 करोड़ थी- यानी 115% की जबरदस्त छलांग दर्ज हुई है. हालांकि, इसके साथ घाटा भी बढ़ा है. Instamart से Swiggy को ₹797 करोड़ का घाटा हुआ, जो पिछले साल ₹280 करोड़ था.