Last Updated on July 31, 2025 15:34, PM by Pawan
Axiscades Technologies Share Price: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Axiscades Technologies के शेयर में गुरुवार (31 जुलाई) को अच्छी तेजी नजर आई. दरअसल, DRDO (Defence Research and Development Organisation) की ओर से मिले एक ऑर्डर के चलते कंपनी के शेयर 5% उछल गए.
Axiscades ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी सब्सिडियरी Mistral Solutions Pvt Ltd ने DRDO की LRDE (Electronics & Radar Development Establishment) से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. यह ऑर्डर Su-30 MKI फाइटर जेट के अपग्रेड के लिए Virupaksh Radar के Exciter और Receiver यूनिट के विकास से जुड़ा है.
Axiscades Technologies Share Price
इस डिफेंस स्टॉक में कल 1296 रुपये पर क्लोजिंग हुई थी. यहां से ये 4,9% की तेजी लेकर 1360 के हाई पर गया था. शेयर ने 7 जुलाई, 2025 को 1506 रुपये का हाई बनाया था. वहीं, 26 नवंबर 2024 को 421 के रुपये पर इसका 52-वीक का लो है. कंपनी का टोटल मार्केट कैप 5,715 करोड़ है. ये BSE Smallcap इंडेक्स पर शामिल है.
ऑर्डर की खास बातें?
कंपनी को LRDE, DRDO, रक्षा मंत्रालय सेविकास अनुबंध (Development Contract) मिला है. ये एयरबोर्न, नेवल और रडार-बेस्ड प्लेटफॉर्म्स से जुड़ा ऑर्डर है, जिसपर कंपनी को प्रोटोटाइप डेवलपमेंट पर काम करना है. इससे आगे प्रोडक्शन ऑर्डर के लिए रास्ता खुलेगा. 84 Su-30MKI फाइटर जेट्स के लिए काम करना होगा. इस ऑर्डर के तहत डिज़ाइन और डेवलपमेंट लागत लगभग ₹4 करोड़ (GST अलग) रहेगी. बाद में प्रोडक्शन वैल्यू लगभग ₹120 करोड़ होगी. कंपनी को डिज़ाइन और डेवलपमेंट 18 महीनों में पूरा करना होगा. प्रोडक्शन में 3-5 साल लगेंगे.
क्या है Virupaksh Radar?
यह एक उन्नत रडार सिस्टम है जिसे भारतीय वायुसेना के Su-30 MKI लड़ाकू विमानों में अपग्रेड के तौर पर लगाया जाएगा. इससे विमानों की निगरानी और टारगेटिंग क्षमताएं और भी मजबूत होंगी.
BEL से भी मिला एक ऑर्डर
इसके अलावा, Mistral Solutions Pvt Ltd को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से एक और अहम डिफेंस ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर KUSHA प्रोजेक्ट के तहत Long Range Battle Management Radar (LRBMR) के लिए Digital Beam Forming Unit के डेवलपमेंट और सप्लाई से जुड़ा है. 75 यूनिट्स की 5 साल में सप्लाई होगी. डिज़ाइन और डेवलपमेंट लागत ₹9 करोड़ (GST अलग) है. प्रोडक्शन वैल्यू लगभग ₹150 करोड़ रहेगी. डिज़ाइन 12 महीने में होगा. कुल प्रोडक्शन अवधि 5 साल रहेगी.
क्या है KUSHA प्रोजेक्ट?
KUSHA भारत का एक एडवांस लॉन्ग रेंज बैटल मैनेजमेंट रडार सिस्टम है, जिसे दुश्मन के लक्ष्यों को दूर से ट्रैक और मैनेज करने के लिए विकसित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत बनी यूनिट्स भारतीय सेना की निगरानी और कमांड क्षमताओं को मजबूत बनाएंगी.
Axiscades Technologies रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख भारतीय कंपनी है. इस डील से कंपनी की डिफेंस पोर्टफोलियो और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में बड़ा इजाफा होगा. Axiscades को मिला यह ऑर्डर भारतीय रक्षा उत्पादन में ‘मेक इन इंडिया’ पहल को भी मजबूती देता है. आने वाले वर्षों में कंपनी के लिए यह एक लंबी अवधि का मुनाफेदार कॉन्ट्रैक्ट साबित हो सकता है