Markets

बाजार में ट्रंप के झटके के बाद रिकवरी का मूड, ऐसे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

बाजार में ट्रंप के झटके के बाद रिकवरी का मूड, ऐसे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

Last Updated on July 31, 2025 15:59, PM by

Top 4 Intraday Stocks: – ट्रंप टैरिफ के झटके से बाजार उबरने की कोशिश में नजर आ रहा है। निचले स्तरों से निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा उछलकर 24850 के पार निकला। बैंक निफ्टी भी हरे निशान में लौटता हुआ दिखाई दिया। गैप डाउन के बाद बाजार में शानदार रिकवरी, मिडकैप में भी सुधार दिखाई दिया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने फोर्टिस हेल्थकेयर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने अरबिंदो फार्मा पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए जीएमआर एयरपोर्ट पर दांव लगाया। जबकि अमर देव सिंह ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Fortis Healthcare

AshishBahety.com के आशीष बहेती ने Fortis Healthcare के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 860 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 28 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 35-40 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 20 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Aurobindo Pharma पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Aurobindo Pharma में 1166 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1190/1200 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1150 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः – GMR Airports

Trader & Market Expert अमित सेठ ने GMR Airports पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि GMR Airports में 90 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 95 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 88 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Garden Reach Shipbuilders

Angel One के अमर देव सिंह ने मिडकैप सेगमेंट से Garden Reach Shipbuilders का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Garden Reach Shipbuilders के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 2600 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 4000 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top