Uncategorized

बाजार खुलते ही 5.5 लाख करोड़ स्वाहा… ट्रंप के टैरिफ से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक गिरा

बाजार खुलते ही 5.5 लाख करोड़ स्वाहा… ट्रंप के टैरिफ से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक गिरा

Last Updated on July 31, 2025 10:35, AM by

Share Market Fall: शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट दिख रही है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिर गया। सबसे ज्यादा गिरावट तो निफ्टी ऑटो में देखने को मिली। बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियलिटी इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट दिख रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा है कि रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर कुछ और जुर्माना भी लगाया जाएगा। इससे शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई। सुबह 10.00 बजे बीएसई सेसेंक्स 650.75 अंक गिरकर 80,831.11 अंक पर आ गया। निफ्टी50 भी 197.55 अंक फिसलकर 24,657.50 रह गया। इससे बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 5.5 लाख करोड़ रुपये घटकर 453.35 लाख करोड़ रुपये रह गया।सेक्टरों की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी ऑटो में देखने को मिली। बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियलिटी इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जानकारों का कहना है कि ट्रंप के टैरिफ से भारत के टेक्सटाइल, फार्मास्युटिकल्स और ऑटो कंपोनेंट्स जैसे सेक्टरों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। भारत बड़ी मात्रा में अमेरिका को इनका निर्यात करता है। टैरिफ से भारत और अमेरिका के बीच व्यापार पर बुरा असर पड़ सकता है। दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत भी रुक सकती है। चीन के बाद अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है।

फेड रिजर्व की मीटिंग

अमेरिका के फेड रिजर्व ने लगातार पांचवीं मीटिंग में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। हालांकि इसकी उम्मीद की जा रही थी लेकिन फेड के चेयरमैन जेरोम पावेल ने कहा कि सितंबर में रेट कट को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। तेल की कीमत में गुरुवार को तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top