Last Updated on July 31, 2025 10:36, AM by
US-India Tariff: अमेरिका की ओर से भारत पर अचानक टैरिफ लगाने का फैसला चौंकाने वाला रहा. 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही टैरिफ थोप देना बाजार की चिंता बढ़ा रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि इस कदम के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स दोनों के लिए आगे की स्ट्रैटेजी भी बताई है.
टैरिफ क्यों लगाया गया, वो भी अचानक?
1 अगस्त को अमेरिकी डेलिगेशन के भारत दौरे की उम्मीद थी और साफ लग रहा था कि डेडलाइन आगे बढ़ेगी. ऐसे में अचानक टैरिफ लगाने के पीछे तीन संभावित कारण हो सकते हैं:
भारत पर दबाव बनाने की छोटी वजह: अमेरिका भारत पर बातचीत में बढ़त लेने के लिए दबाव बना सकता है.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नाराजगी: अमेरिका को लगता है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उसे क्रेडिट नहीं मिली, जिससे असंतोष पैदा हुआ.
रूस का प्रभाव: अमेरिका रूस पर सीधा कंट्रोल नहीं कर पा रहा, तो उसके व्यापारिक मित्रों पर दबाव डाल रहा है, जिसमें भारत भी आता है.
क्या ट्रंप का यह फैसला आखिरी है?
अनिल सिंघवी ने कहा कि ट्रंप का कोई फैसला फाइनल नहीं होता. उन्होंने खुद ही यह कहा है कि भारत के साथ बातचीत जारी है और इस हफ्ते के अंत तक तय होगा कि टैरिफ लागू रहेगा या नहीं. ऐसे में संभावना है कि “TACO Trade” हो जाए – यानी ट्रंप अपनी बात से पलट सकते हैं. रूस की वजह से और भी पेनल्टी की चर्चा है, लेकिन कितनी लगेगी – यह अभी साफ नहीं है.
बाजार पर असर कैसा रहेगा?
-
- टैरिफ में सिर्फ 15% की बढ़ोतरी हुई है, जो पहले से मौजूद 10% से अलग है.
-
- इस हिसाब से बाजार को सिर्फ अतिरिक्त 15% इम्पैक्ट देना चाहिए.
-
- एक्सपायरी के दिन FII की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन सिर्फ 13% पर है.
-
- इस वजह से नीचे की ओर झटका आ सकता है और शॉर्टकवरिंग की संभावना भी बन सकती है.
कौन-से सेक्टर्स होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित?
टैरिफ का असर खासतौर से इन सेक्टर्स और कंपनियों पर दिख सकता है:
-
- फार्मा: Aurobindo, Sun Pharma, Zydus, Divi’s
-
- टेक्सटाइल/लेदर: KPR Mills, Gokaldas, Welspun
-
- एग्रो/डेयरी/श्रिंप: KRBL, LT Foods, Avanti Feeds
-
- ज्वेलरी/डायमंड: Titan, Kalyan Jewellers
-
- ऑटो एंसिलरी: Bharat Forge, Sona BLW
-
- रिन्यूएबल एनर्जी: Tata Power, Borosil Renewables
-
- कंज्यूमर ड्यूरेबल्स: Dixon, Amber, Kaynes Tech
-
- केमिकल्स: SRF, Deepak Nitrite, Aarti Industries
-
- फर्नीचर एक्सपोर्ट्स: Greenply, Centuryply
ट्रेडर्स के लिए रणनीति क्या हो?
-
- इंट्राडे में निफ्टी 24,575 और बैंक निफ्टी 55,800 के नीचे स्टॉपलॉस रखें.
-
- 24,365–24,500 और 55,375–55,575 के बीच सपोर्ट ज़ोन है.
-
- ट्रेडर्स को अपनी रिस्क उठाने की क्षमता के अनुसार पोजीशन होल्ड करनी चाहिए.
इन्वेस्टर्स क्या करें?
-
- घबराने की कोई जरूरत नहीं.
-
- यह टैरिफ 6 महीने या साल भर में भुला दिया जाएगा.
-
- क्या पता, अब ट्रेड डील की बातचीत और तेज हो जाए.
-
- फार्मा शेयरों पर गिरावट आए तो खरीदारी का मौका बन सकता है.
-
- देखना होगा कि फार्मा सेक्टर पर टैरिफ लागू होता भी है या छूट मिलती है.
अमेरिका का टैरिफ फैसला फिलहाल चिंता की बात जरूर है, लेकिन अनिल सिंघवी की सलाह है कि निवेशकों को लॉन्ग टर्म नजरिए से देखना चाहिए और गिरावट को एक मौका मानते हुए सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए.