Uncategorized

IndiGo ने पेश किए कमजोर तिमाही नतीजे, कंपनी के नेट प्रॉफिट में आई 20% की गिरावट | Zee Business

IndiGo ने पेश किए कमजोर तिमाही नतीजे, कंपनी के नेट प्रॉफिट में आई 20% की गिरावट | Zee Business

Last Updated on July 30, 2025 18:05, PM by

 

इंटरग्लोब एविएशन यानी IndiGo ने जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20 फीसदी गिरकर 2,176.3 करोड़ रुपए रह गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 2,728.8 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.

अनुमान से कम रही इनकम

कंपनी की कुल इनकम इस तिमाही में 20,496 करोड़ रुपए रही, जबकि विश्लेषकों का अनुमान था कि यह 21,350 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है. पिछली तिमाही में इंटरग्लोब की इनकम 22,152 करोड़ रुपए रही थी. यानी इनकम के मोर्चे पर भी तगड़ा दबाव देखने को मिला है.

EBITDAR में भी बड़ी गिरावट

EBITDAR (ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन, एसेट लीज रेंट से पहले की कमाई) इस बार घटकर 5739 करोड़ रुपए रही है, जबकि बाजार 6140 करोड़ रुपए की उम्मीद कर रहा था. पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 6948 करोड़ रुपए था, यानी करीब 1200 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई है.

ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 28% पर आया

इंटरग्लोब का ऑपरेटिंग मार्जिन भी इस तिमाही में घटकर 28% पर आ गया है, जबकि अनुमान 28.7% का था. इससे पहले मार्च तिमाही में मार्जिन 31.5% था. मार्जिन में गिरावट से साफ है कि लागत बढ़ी है या फिर टिकट प्राइस में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो पाई है.

अनुमानों से क्यों पीछे रह गए नतीजे?

नतीजों के कमजोर रहने की वजहों में हवाई सफर की धीमी मांग, फ्यूल कॉस्ट में बढ़ोतरी या फिर डॉलर में मजबूती जैसे कारण हो सकते हैं, जिनका असर एविएशन सेक्टर की लागत पर पड़ता है. साथ ही, गर्मियों की छुट्टियों के बावजूद रेवेन्यू में गिरावट से साफ है कि टिकट की औसत दरें दबाव में रही होंगी.

प्रति किलोमीटर कमाई घटी

एयरलाइन की प्रति किलोमीटर कमाई यानी ‘यील्ड’ में भी गिरावट देखी गई है. यह आंकड़ा 5 फीसदी गिरकर 4.98 रुपए प्रति किलोमीटर रह गया, जो पिछले साल इससे ज्यादा था. इससे साफ है कि टिकट की औसत कीमतों में नरमी आई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top