Uncategorized

2025 में ‘रुला’ ही रहा है ये मल्टीबैगर शेयर, अब कंपनी को मिले ₹1,509 करोड़ के नए ऑर्डर, स्टॉक पर नजर रखने की बारी | Zee Business

2025 में ‘रुला’ ही रहा है ये मल्टीबैगर शेयर, अब कंपनी को मिले ₹1,509 करोड़ के नए ऑर्डर, स्टॉक पर नजर रखने की बारी | Zee Business

Last Updated on July 30, 2025 16:57, PM by

 

KEC International Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी KEC International Limited का शेयर साल 2025 में अभी तक निगेटिव रिटर्न में चल रहा है. शेयर 27% की गिरावट पर ट्रेड कर रहा है. लेकिन फिलहाल इसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके चलते बुधवार को शेयर फोकस में रहा. शेयर 1.40% की तेजी के साथ 872 रुपये पर बंद हुआ है.

आरपीजी ग्रुप की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को ₹1,509 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने यह ऑर्डर अलग-अलग व्यवसाय क्षेत्रों से हासिल किए हैं, जिनमें ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D), ट्रांसपोर्टेशन और केबल्स एंड कंडक्टर्स शामिल हैं.

T&D बिजनेस को मिले बड़े प्रोजेक्ट

कंपनी को भारत में 400 kV क्वाड ट्रांसमिशन लाइन और विदेशी बाजार में 500/400/220 kV ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइनों के लिए ऑर्डर मिले हैं. साथ ही, अमेरिका और मिडल ईस्ट में टावर, हार्डवेयर और पोल्स की आपूर्ति के ऑर्डर भी शामिल हैं.

रेलवे ‘कवच’ प्रोजेक्ट में भी ऑर्डर

ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस के तहत कंपनी को एक ज्वाइंट वेंचर के जरिए भारतीय रेलवे के ‘कवच’ (Train Collision Avoidance System – TCAS) प्रोजेक्ट में ऑर्डर मिला है. यह सिस्टम ट्रेन की टक्कर रोकने के लिए अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है.

केबल और कंडक्टर बिजनेस में भी ऑर्डर

कंपनी को भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विभिन्न प्रकार के केबल और कंडक्टर की आपूर्ति के लिए भी ऑर्डर मिले हैं.

कंपनी ने क्या कहा?

KEC इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ, विमल केजरीवाल ने कहा, “हमें अलग-अलग व्यवसाय क्षेत्रों से मिले इन ऑर्डरों से बेहद खुशी है. एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर ने हमारे वैश्विक T&D फुटप्रिंट को और विस्तार दिया है. इसके साथ ही घरेलू बाजार में एक प्राइवेट डेवलपर से मिला रिपीट ऑर्डर हमारी स्थिति को और मजबूत करता है. उन्होंने आगे कहा कि रेलवे सुरक्षा को बढ़ाने वाले TCAS (कवच) सेगमेंट में मिला यह नया ऑर्डर हमारे ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस को मजबूती देगा. अब तक हमारे कुल ऑर्डर ₹7,000 करोड़ से अधिक हो चुके हैं.”

कंपनी के बारे में

बता दें कि KEC इंटरनेशनल लिमिटेड एक वैश्विक स्तर की EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है, जो पावर ट्रांसमिशन, सिविल, ट्रांसपोर्टेशन, रिन्यूएबल्स, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन्स और केबल्स एंड कंडक्टर्स जैसे क्षेत्रों में काम करती है. कंपनी की उपस्थिति 110 से अधिक देशों में है. वहीं, 1979 में स्थापित RPG एंटरप्राइजेज भारत के सबसे तेजी से बढ़ते कारोबारी समूहों में से एक है. इसका सालाना कारोबार 5.2 अरब अमेरिकी डॉलर है. ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर, टायर, फार्मा, आईटी और इनोवेशन आधारित तकनीकी क्षेत्रों में सक्रिय है.

KEC International Share Price History

शेयर ने 4 दिसंबर, 2024 को 1,312 रुपये का 52-वीक हाई का लेवल छुआ था, लेकिन 7 अप्रैल, 2025 को 605 के 52-वीक लो पर चला गया. शेयर के रिटर्न की बात करें तो पिछले 1 साल में शेयर 1% निगेटिव में है. 2 सालों में 37%, 3 सालों में 89% और 5 सालों में 211% का रिटर्न दे चुका है. पिछले 6 महीनों में इसमें 7% की तेजी रही है. लेकिन 3 महीनों में ये 24% उछला है. वैसे पिछले 1 महीने में ये 5% नीचे चल रहा है. KEC International का मार्केट कैप 23,225 करोड़ है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top