Last Updated on July 30, 2025 16:58, PM by
Indigo June Quarter Results: एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत गिरकर 2176.3 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 2728.8 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले से लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 20496.3 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 19570.7 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च बढ़कर 19231.9 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 17444.9 करोड़ रुपये के थे। जून 2025 के आखिर तक Indigo में प्रमोटर्स के पास 43.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।