Markets

L&T Stocks: जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

L&T Stocks: जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

Last Updated on July 30, 2025 15:59, PM by

लॉर्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) का प्रदर्शन जून तिमाही में अच्छा रहा है। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ इस दौरान अच्छी रही। मार्जिन भी स्टेबल रहा। कंपनी की ऑर्डरबुक स्ट्रॉन्ग है। कंपनी के लिए इंडिया और मिडिल-ईस्ट में ग्रोथ के अच्छे मौके दिख रहे है। कंपनी ने इस फाइनेंशियल ईयर में कोर प्रोजेक्ट और मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के मार्जिन में इजाफा होने की उम्मीद जताई है।

रेवेन्यू ग्रोथ 16 फीसदी

Larsen & Toubro (L&T) का प्रोजेक्ट मिक्स अच्छा है। कंपनी नए बिजनेसेज का विस्तार कर रही है, जिससे उससे अच्छी ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी। जून तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 16 फीसदी रही। हालांकि, कोर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बिजनेस की ग्रोथ साल दर साल आधार पर थोड़ी कम (7 फीसदी) रही। लेकिन, एनर्जी बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। आईटी एंड टेक्नोलॉजी सर्विसेज बिजनेस की ग्रोथ भी डबल डिजिट में रही।

अर्निंग्स ग्रोथ 30 फीसदी

एलएंडटी का एबिड्टा मार्जिन साल दर साल आधार पर स्टेबल रहा। एनर्जी प्रोजेक्ट्स में मार्जिन में गिरावट आई, जिसकी वजह बढ़ती प्रतियोगिता है। हालांकि, डेवलपमेंटल और दूसरे बिजनेसेज में मार्जिन बढ़ने से काफी हद तक इसकी भरपाई हो गई। इंटरेस्ट पर कंपनी का खर्च जून तिमाही में घटा। डिप्रशिएशन भी कम रहा। इससे कंपनी को अच्छा प्रॉफिट कमाने में मदद मिली। जून तिमाही में कंपनी की अर्निंग्स ग्रोथ 30 फीसदी रही।

ऑर्डर इनफ्लो 33 फीसदी बढ़ा

कंपनी ने कहा है कि FY26 में ऑर्डर इनफ्लो में 10 फीसदी और रेवेन्यू में 15 फीसदी ग्रोथ के गाइडेंस हासिल हो जाने की उम्मीद है। जून तिमाही में कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो साल दर साल आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 94,500 करोड़ रुपये रहा। इसमें लो बेस का भी हाथ है। ऑर्डर इनफ्लो FY26 के गाइडेंस के मुताबिक दिख रहा है। कंपनी ने FY26 में सालाना 4,00,000 करोड़ रुपये की ऑर्डरबुक का गाइडेंस दिया है।

15 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर आने की उम्मीद

एलएंडटी ने संकेत दिया है कि उसकी ऑर्डर पाइपलाइन 15 लाख करोड़ रुपये की बनी हुई है। कंपनी को FY26 के पहले 9 महीनों में 3 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर आने की उम्मीद है। कंपनी को 8 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट से आने की उम्मीद है। 6 लाख हाइड्रोकार्बन बिजनेस और 1 लाख के ऑर्डर दूसरे सेगमेंट से आएंगे। इनमें हेवी इंजीनियरिंग, कार्बन लाइट और ग्रीन एनर्जी बिजनेस शामिल है।

मध्यम और लंबी अवधि में ग्रोथ की अच्छी संभावना

गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) रीजन एलएंडटी के लिए बड़ा क्लाइंट बेस है। इस रीजन में इनवेस्टमेंट बढ़ रहा है, जिससे एलएंडटी को ग्रोथ के मौके मिल रहे है। जून 2025 में एलएंडटी की ऑर्डरबुक रिकॉर्ड 6,12,800 करोड़ रुपये की थी। यह इसके FY25 के रेवेन्यू का करीब 2.4 गुना है। इससे मध्यम और लंबी अवधि में कंपनी की ग्रोथ अच्छी रहने की उम्मीद दिखती है।

30 जुलाई को शेयरों में उछाल

L&T के स्टॉक में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 22 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह कंपनी की लंबी अवधि की हिस्टोरिकल वैल्यूएशन के करीब है। ऐसे में इस स्टॉक में मौजूदा स्तर से तेजी की सीमित संभावना दिख रही। इसलिए निवेशकों को एलएंडटी के स्टॉक से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। 30 जुलाई को कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त उछाल दिखा। 3 बजे स्टॉक का प्राइस 4.92 फीसदी चढ़कर 3,668 रुपये चल रहा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top