Last Updated on July 30, 2025 14:59, PM by
- Hindi News
- Business
- Sri Lotus Developers & Realty Ltd. IPO Listing Share Price 2025 Update | BSE NSE
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी डेवलप करने वाली कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड का IPO आज यानी 30 जुलाई से ओपन हो गया है।
ये शुक्रवार, 1 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी के शेयर्स 6 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
कंपनी इस ऑफर के के जरिए लोटस डेवलपर्स 792 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी इसके लिए कुल 5.28 करोड़ फ्रेश शेयर्स ऑफर कर रही है।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹140 – ₹150 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 100 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹150 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹15,000 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1300 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1.95 लाख रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है।
ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।
—————————-
IPO से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
लक्ष्मी इंडिया और आदित्य इन्फोटेक का IPO ओपन: रिटेल निवेशक 14,850 रुपए से इन्वेस्ट कर सकते हैं; पढ़ें IPO से जुड़ी पूरी डिटेल

आज यानी मंगलवार (29 जुलाई) से दो कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ओपन हो रहे हैं। निवेशक इन IPO के लिए 31 जुलाई तक मिनिमम 14,850 रुपए से इन्वेस्ट कर सकते हैं। दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 अगस्त को लिस्ट होंगे।
शेयर बाजार में इस हफ्ते 14 IPO ओपन होंगे: मेनबोर्ड सेगमेंट की 5 कंपनियां ₹7,008 करोड़ जुटाएंगी, NSDL का IPO 30 जुलाई को ओपन होगा

शेयर बाजार में 28 जुलाई से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में टोटल 14 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन होंगे। इनमें से 5 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा 12 कंपनियों की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी।
यह 14 कंपनियां IPO से 7,300 करोड़ रुपए जुटाएंगी। वहीं मेनबोर्ड सेगमेंट की 5 कंपनियां का 7,008 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। मेनबोर्ड सेगमेंट से MSME लैंडर लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस और वीडियो सिक्योरिटी एंड सर्विलांस प्रोडक्ट्स मेकर आदित्य इन्फोटेक का IPO अगले हफ्ते 29 जुलाई को ओपन होगा।