Last Updated on July 30, 2025 10:35, AM by Pawan
जून तिमाही के नतीजों में L&T ने शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि NTPC के नतीजे मिले-जुले रहे. Bank of India, PEL और GMR Airports के नतीजे अच्छे रहे हैं. आज Tata Steel और Power Grid के नतीजे आने हैं. F&O में PNB, IGL, Indigo और Indus Tower पर नजर रहेगी.
देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL का IPO आज से खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 760 से 800 रुपए रखा गया है. इसके अलावा Sri Lotus Developers का भी IPO आज खुलेगा. Aditya Infotech का IPO पहले ही दिन दोगुना भर चुका है और Laxmi India Finance का 37% भराव देखा गया. आज से M&B Engineering का IPO भी खुलेगा. वहीं, आज Indiqube Spaces और GNG Electronics की लिस्टिंग होगी.
इन खबरों पर रहेगी फोकस
Telecom Companies in Focus
Bharti Airtel: जून में 7.63 Lk नए ग्राहक जोड़े
Vodafone Idea: जून में 2.18 Lk ग्राहक गंवाए
RIL: Jio ने जून में 19.1 Lk नए ग्राहक जोड़े
Tilaknagar Industries Ltd-
382/Sh के भाव पर 1.44 Cr शेयर जारी करने को मंजूरी
1746 Cr का वारंट भी जारी करेगी
इक्विटी और वारंट्स के ज़रिये कुल 2296cr जुटाएगी कंपनी
जुटाए गए फंड्स के ज़रिये कंपनी Imperial Blue बिज़नेस का अधिग्रहण करेगी
इन्वेस्टर्स में शामिल हैं Smallcap World Fund Inc, Bandhan MF, Abakkus Fund, Singularity Fund
Prag Distillery के लिए Andhra Pradesh सरकार ने बॉटलिंग क्षमता एक्सपेंशन लायसेंस (LOI) की वैधता बढ़ाई
बोर्ड ने Prag Distillery के बिज़नेस के एक्सपेंशन के लिए 34 करोड़ के निवेश की मंजूरी दी
कमपनी की wholly owned सब्सिडियरी है Prag Distillery
Tata Motors (From ET)
कंपनी इटली की ट्रक मेकर Iveco के बिज़नेस के अधिग्रहण की तैयार में हैं
Iveco की principle shareholder Agnelli Family से हिस्सा खरीद का बातचीत चल रहा हैं
कुल 39,175cr में हिस्सा खरीद सकती हैं
आज दोनों कंपनी के मैनेजमेंट के मीटिंग में टर्म्स तय हो सकते हैं
यह Corus के बाद बन सकता हैं सबसे बड़ा अधिग्रहण
JSW Steel
सुप्रीम सपोर्ट ने Bhushan Steel मामले पर ओपन कोर्ट में वापस हियरिंग को मंजूरी दी
Chief Justice BR Gavai और Justice Satish Chandra Sharma नव इशू किया नया नोटिस
31st July को नए हियरिंग की डेट दी
GAIL
राजस्थान राज्य विधुत उत्पादन निगम (RVUNL) के साथ जॉइंट वेंचर फॉर्म किआ
JV के तहत 330 MW और 270.5 MW के गैस-आधारित पावर प्लांट JV कंपनी को ट्रांसफर होंगे,
JV कंपनी राजस्थान में करीब 750 MW सोलर प्रोजेक्ट और 250 MW विंड पावर प्रोजेक्ट भी लगाएगी
GAIL और RVUNL दोनों के 50%-50% हिस्सेदारी
Axiscades
कंपनी ने अपना आर्डर पर अपडेट दिया
ऑर्डर्स में शामिल हैं राडार सिस्टम्स , TR Modules, LRBMR, sonar systems, etc
आर्डर क कुल वैल्यू 600cr
अगले 3-5 सालों में आर्डर एक्सेक्यूट किया जाएगा
LRBMR: Long-range Battle Management Radar
Intellect Design
साउथ अफ्रीका के लीडिंग बैंक के लिए eMach AI प्लेटफार्म लांच किआ
General Insurance Corp of India
टैक्स डिमांड घटाकर 138 करोड़ किया गया
कुल टैक्स डिमांड में 973 करोड़ की कमी आई है
कंपनी ने इस टैक्स डिमांड को लेकर कानूनी प्रक्रिया जारी रखी है
HCL Tech
HCLTech और Pearson ने AI era में स्किल डेवलपमेंट करियर और ग्लोबल स्किल boost के लिए साझेदारी की
Muthoot Microfin Ltd
उत्तरपूर्व भारत में कारोबार का विस्तार किया
गुवाहाटी, असम में ऑपरेशन शुरू हुआ
MCX
1 अगस्त को नतीजों के साथ शेयर विभाजन पर विचार
Cardamom Futures Contracts लांच किआ
Time Technoplast
11 अगस्त को नतीजों के साथ को बोनस इशू को लेकर विचार