Uncategorized

चांदी ने पकड़ी रफ्तार! अब नहीं रही सिर्फ जेवर, 2 साल में देगी 20 फीसदी रिटर्न

चांदी ने पकड़ी रफ्तार! अब नहीं रही सिर्फ जेवर, 2 साल में देगी 20 फीसदी रिटर्न

Silver Price Outlook: पिछले कुछ महीनों में चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। चांदी अब 14 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है। सोने की तरह अब चांदी को भी निवेश के लिए एक मजबूत विकल्प माना जा रहा है। बढ़ती इंडस्ट्रियल मांग और कम होती सप्लाई की वजह से चांदी का भाव चढ़ता जा रहा है। अगर एक्सपर्ट की माने तो चांदी अगले 2 साल में 15 से 20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि चांदी आने वाले 12 से 24 महीनों में 15 से 20 फीसदी तक का मुनाफा दे सकती है। ये रिपोर्ट वेल्थ एडवाइजरी कंपनी क्लाइंट एसोसिएट्स ने तैयार किया है। उनका कहना है कि चांदी अब सिर्फ गहनों या निवेश की पुरानी चीज नहीं रही, बल्कि अब इसका इस्तेमाल सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, मोबाइल चिप्स और 5G जैसी नई तकनीक में भी हो रहा है।

2024 में भले ही कुल चांदी की मांग थोड़ी कम हुई हो, लेकिन इंडस्ट्रियल सेक्टर में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है। लगातार चौथे साल इंडस्ट्री में चांदी की खपत का रिकॉर्ड टूटा है। लेकिन सप्लाई की रफ्तार इतनी नहीं है, जिससे बाजार में 149 मिलियन आउंस का घाटा बन गया है। ये कमी 2025 में भी बनी रह सकती है।

एक और खास बात ये है कि चांदी अभी भी सोने के मुकाबले सस्ती है। सोने और चांदी के दाम का रेशो अभी 90 के करीब है, जबकि इसका औसत 68 होना चाहिए। यानी, चांदी अभी अंडररेटेड है और इसमें आगे बढ़ने की अच्छी गुंजाइश है।

अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो चांदी आपके पोर्टफोलियो में अच्छा बैलेंस ला सकती है। इसका शेयर बाजार से ज्यादा लेना-देना नहीं है, इसलिए जब स्टॉक्स गिरते हैं, तब भी चांदी में मजबूती बनी रह सकती है।

चांदी में निवेश कैसे करें?

अगर आपके पास Demat अकाउंट है, तो आप Silver ETFs के जरिए आसानी से निवेश कर सकते हैं। और अगर आप बिना Demat अकाउंट के निवेश करना चाहते हैं, तो Silver ETF Fund of Funds (FoFs) एक अच्छा ऑप्शन है। तो अगर आप कम समय में अच्छा रिटर्न चाहते हैं और थोड़ी रिस्क लेने को तैयार हैं, तो चांदी इस समय आपके लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top