Last Updated on July 29, 2025 17:13, PM by
Stock Market : आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स लगभग 0.6 फीसदी बढ़कर 24,821 पर बंद हुआ है जो पिछले बंद से लगभग 140 अंकों की बढ़त दर्शाता है। बीएसई सेंसेक्स भी लगभग 446 अंक बढ़कर 81,337 के करीब बंद हुआ जो लगभग 0.55 फीसदी बढ़त है। यह तेजी हेल्थ सर्विसेज, रियल्टी और फार्मास्यूटिकल्स जैसे सेक्टरों के मजबूत प्रदर्शन के कारण आई है। इस सेक्टरों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। ऑटो, मेटल, एनर्जी और इंफ्रा जैसे दूसरे अहम सेक्टरों में भी लगभग 0.7 फीसदी से 1 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न बनाया, जो एक अच्छे बुलिश रिवर्सल की संभावना का संकेत है। 2-घंटे के चार्ट पर, इंडेक्स ने पॉजिटिव डायवर्जेंस के सपोर्ट से रिकवरी शुरू कर दी है। इसके अलावा, डेली चार्ट पर एक हिडेन पॉजिटिव डाइवर्जेंस दिखाई दे रहा है, जो शॉर्ट टर्म में एक शानदार रिकवरी की संभावना दिखा रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी अब 24,950-25,000 की ओर बढ़ सकता है। 25,000 से ऊपर जाने पर 25,200 की ओर एक तेजी आ सकती है। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24,750 पर सपोर्ट है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता को लेकर जारी अनिश्चितताओं के बीच, घरेलू शेयर बाजार में दिन के निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली। लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। यूएस फेड के नीतिगत फैसलों और 1 अगस्त की यूएस टैरिफ समयसीमा सहित बड़े ग्लोबल इवेंट्स से पहले निवेशकों का रुझान सतर्क बना हुआ है।
बाजार की नजर पहली तिमाही के नतीजों और इस हफ़्ते की मंथली एक्सपायरी पर रहेगी। निकट भविष्य में तेजी कायम रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए 25000- 25100 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हैवी वेट वाले शेयरों में बनी ओवरसोल्ड पोजीशन और 100-डे ईएमए पर मजबूत सपोर्ट के कारण आज निफ्टी में रिकवरी आई। हालांकि, एक दिन की उछाल का बहुत ज्यादा मतलब नहीं निकालना चाहिए। निफ्टी के लिए 25,000-25,100 जोन के आसपास अगला रेजिस्टेस हैं। अच्छे ट्रेड मैनेजमेंट के साथ चुनिंदा स्टॉक चुनने पर फोकस करना चाहिए। इसके अलावा, अगली डेरिवेटिव एक्सपायरी और ग्लोबल इवेंट्स के चलते निकट भविष्य में बाजार में वैलेटिलिटी बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
