Uncategorized

41% नेट प्रॉफिट बढ़ते ही 7 फीसदी उछला ये हीरो स्टॉक, ब्रोकरेज ने बताया है अगले 30 दिन का टारगेट | Zee Business

41% नेट प्रॉफिट बढ़ते ही 7 फीसदी उछला ये हीरो स्टॉक, ब्रोकरेज ने बताया है अगले 30 दिन का टारगेट | Zee Business

Last Updated on July 29, 2025 15:52, PM by

 

Welspun Corp Share Price Target: Welspun Corp ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 41.2% बढ़कर 350.4 करोड़ रुपए पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 248 करोड़ रुपए था. मजबूत नतीजों की बदौलत Welspun Corp के शेयर में 7% की तेज उछाल देखने को मिली और यह 912.55 रुपए तक पहुंच गया.

रेवेन्यू और मार्जिन में भी जबरदस्त सुधार

कंपनी का रेवेन्यू भी 13.2% बढ़कर 3,551.5 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3,137.2 करोड़ रुपए था. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 40.4% की जोरदार ग्रोथ देखने को मिली और यह 526 करोड़ रुपए रहा. इसके साथ ही EBITDA मार्जिन 12% से बढ़कर 15% पर पहुंच गया, जो कंपनी की लागत नियंत्रण और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शाता है.

Axis Securities का शॉर्ट टर्म टारगेट

Axis Securities ने Welspun Corp को अपने Alpha Positional पोर्टफोलियो में शामिल किया है. उन्होंने इसे 5 से 30 दिनों के लिए Buy की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 880 रुपए की एंट्री प्राइस, 836 रुपए का स्टॉप लॉस और 968 रुपए का टारगेट तय किया है. इसका मतलब यह है कि अगले कुछ हफ्तों में इस शेयर में और तेजी देखी जा सकती है, बशर्ते बाजार की स्थितियां अनुकूल बनी रहें.

निवेशकों के लिए क्या है संदेश?

Welspun Corp के नतीजे यह संकेत देते हैं कि कंपनी का बुनियादी ढांचा मजबूत है और वह आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है, लेकिन निवेश से पहले तय की गई रेंज और जोखिम सीमा का ध्यान रखना जरूरी है. जिन निवेशकों का नजरिया 1 महीने तक का है, उनके लिए यह स्टॉक फिलहाल ट्रेंड में बना हुआ है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top