Last Updated on July 29, 2025 15:53, PM by
Order News: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro) को एक बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, हाइड्रोकार्बन ऑफशोर बिजनेस वर्टिकल को मिडिल ईस्ट में एक ग्राहक से ₹15,000 करोड़ से अधिक का ‘अल्ट्रा-मेगा’ ऑर्डर हासिल हुआ है. ऑर्डर के दम पर शेयर ने उड़ा भरी है. शेयर 2.04 फीसदी बढ़कर 3,492 रुपये पर पहुंच गया.
कितना बड़ा मिला ऑर्डर
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, इस ठेके में कई ऑफशोर पैकेज शामिल हैं, जिसमें इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन और ऑफशोर स्ट्रक्चर्स की स्थापना के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं का अपग्रेडेशन भी शामिल है. एलएंडटी का हाइड्रोकार्बन ऑफशोर वर्टिकल ऑफशोर ऑयल और गैस सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
L&T के अनुसार, ₹15,000 करोड़ से ऊपर के ऑर्डर उसे ‘अल्ट्रा-मेगा; कैटेगरी में रखे जाते हैं.