Last Updated on July 29, 2025 9:43, AM by
AI Market Data: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का माहौल बना हुआ है. निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों एक महीने के निचले लेवल पर बंद हुए हैं. 30 जून के उच्चतम लेवल से निफ्टी करीब 1000 अंक यानी 4% टूटा है और पहली बार 4 जून के बाद 24700 के नीचे बंद हुआ. बैंक निफ्टी भी 17 मार्च के बाद पहली बार अपने 50-डे मूविंग एवरेज के नीचे फिसल गया है. स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार आठवें दिन कमजोर बंद हुआ, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स भी एक महीने के निचले लेवल पर आ गए हैं. वहीं, डर का सूचकांक VIX 7% उछला और एक ही दिन में 12 दिनों की रेंज को पार कर गया, जो बाजार की अनिश्चितता को दिखाता है.
अनिल सिंघवी का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली भी बाजार की गिरावट की एक बड़ी वजह है. FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स में लॉन्ग पोजीशन सिर्फ 14.6% पर आ गई है, जो 11 फरवरी के बाद सबसे निचला लेवल है. FIIs लगातार छठे दिन बिकवाली कर रहे हैं और 30 मई के बाद सोमवार को सबसे बड़ी बिकवाली की. दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की खरीदारी फरवरी के बाद लगातार 16वें दिन भी जारी रही. ग्लोबल मार्केट में हालांकि तेजी का रुख देखने को मिल रहा है – S&P लगातार छठे और Nasdaq लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं. लेकिन सोना और चांदी में कमजोरी बनी हुई है और रुपया पांच हफ्तों के निचले लेवल पर पहुंच गया है.
आज के बड़े सवाल
1. FIIs को किस बात का है डर?
2. क्या 24500 Hold करेगा निफ्टी?
3. ओवरसोल्ड हैं बाजार? आएगी रिकवरी?
4. मिड-स्मॉलकैप की गिरावट कब थमेगी?
5. IIP के आंकड़े इतने कमजोर क्यों?
FIIs को किस बात का है डर?
– कमजोर नतीजों ने बिगाड़ा FIIs का मूड
– अप्रैल के बाद से आई रिकवरी से भाव भी ऊपर
– रुपए की कमजोरी ने भी मुनाफावसूली बढ़ाई
– FIIs के लिए आज से वैल्युएशन ठीक-ठाक, बहुत आकर्षक नहीं
– ट्रेड डील पर सस्पेंस ने भी बढ़ाई बिकवाली
– घरेलू फंड्स जमकर कर रहे हैं मुकाबला
– लेकिन IPO, OFS, ब्लॉक डील्स ले जा रहे हैं DIIs का पैसा
– रिटेल इन्वेस्टर्स से खरीदारी का सपोर्ट गायब
क्या 24500 Hold करेगा निफ्टी?
– निफ्टी 24500, बैंक निफ्टी 55500 अच्छा सपोर्ट, आसानी से नहीं टूटेगा
– पुट कॉल रेश्यो भी 0.64 के निचले लेवलों पर
– एक्सपायरी से पहले ओवरसोल्ड है बाजार
– निचले लेवलों से शॉर्टकवरिंग की उम्मीद
– शॉर्टकवरिंग में 24875-25000 को पार करना होगा मुश्किल
– शॉर्टकवरिंग में बैंक निफ्टी को 56850-57000 को पार करना होगा मुश्किल
– दिग्गजों में गिरावट थमने पर ही मिड-स्मॉलकैप में भी आएगी रिकवरी
IIP के आंकड़े इतने कमजोर क्यों?
– जून में जल्दी मॉनसून से IIP आंकड़ों पर पड़ा असर
– ज्यादा चिंता की बात नहीं