Last Updated on July 29, 2025 8:45, AM by
Stock Market Live Update:इंडसइंड बैंक मुनाफा, NII अनुमान से अच्छा
Stock Market Live Update: इंडसइंड बैंक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 72 परसेंट घटा है। NII में भी 14 परसेंट की कमजोरी दिखी। तिमाही आधार पर NIM में सुधार दिखा, लेकिन बैंक की एसेट क्वालिटी बिगड़ी है। बैंक ने आगे के लिए 18–20% लोन ग्रोथ गाइडेंस भी दिया।