Last Updated on July 29, 2025 7:40, AM by
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर सोमवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 572.07 अंक लुढ़ककर 80,891.02 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 156.10 अंक टूटकर 24,680.90 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें ACME Solar Holdings, Vijaya Diagnostic Centre, Laurus Labs, Chennai Petro, Aadhar Housing Finance, eClerx Services और Mphasis हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Kotak Mahindra Bank, Home First Finance, Macrotech Developers, SBI Card and Payments Services, Gujarat Mineral Development, CDSL और Engineers India के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है