Last Updated on July 28, 2025 21:48, PM by Pawan
Mazagon Dock Q1 Results: शिपिंग सेक्टर की नवरत्न PSU कंपनी Mazagon Dock ने सोमवार को कमजोर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का कंसो मुनाफा 452 करोड़ रहा है. कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 35% घटा है. कंसो आय में बढ़ोतरी हुई है. शेयर में कल हलचल तय है. आज भी ये 3% की गिरावट के साथ 2,789 रुपये पर बंद हुआ है.
मज़गॉन डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के लिए नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में ₹45,215 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही (Q1FY25) के ₹69,610 करोड़ से कम है. हालांकि, यह तिमाही-दर-तिमाही आधार पर मार्च 2025 के ₹32,529 करोड़ के मुनाफे की तुलना में 39% की वृद्धि है.
रेवेन्यू में बढ़त
कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू Q1FY26 में ₹2,62,559 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹2,35,702 करोड़ से 11.4% अधिक है. कुल आय (रेवेन्यू + अन्य आय) ₹2,91,490 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹2,62,802 करोड़ थी.
खर्चों में भी बढ़ोतरी
कंपनी के कुल खर्च ₹2,34,805 करोड़ रहे, जो Q1FY25 में ₹1,73,923 करोड़ थे. यानी खर्चों में करीब 35% की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा खर्च कच्चे माल की लागत पर हुआ जो ₹89,122 करोड़ रही. इसके अलावा, सब-कॉन्ट्रैक्ट खर्च ₹19,364 करोड़ और कर्मचारियों को दिए गए लाभ ₹24,982 करोड़ रहे.
टैक्स के बाद मुनाफा
टैक्स के बाद कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹41,928 करोड़ रहा. साथ ही, कंपनी को अपनी एसोसिएट कंपनी से ₹3,287 करोड़ का लाभ भी हुआ. इस तरह कुल शुद्ध मुनाफा ₹45,215 करोड़ तक पहुंच गया. पिछले साल की तुलना में सब-कॉन्ट्रैक्ट खर्च में भारी उछाल रहा है. Deferred Tax में ₹14,542 करोड़ का क्रेडिट है. रेवेन्यू और मुनाफा दोनों में तिमाही-दर-तिमाही सुधार रही है.
