Uncategorized

इस Defence Stock ने मचाया तहलका! 4 महीने में ही दे डाला 135% रिटर्न, अब इजरायली कंपनी के साथ की बड़ी डील

इस Defence Stock ने मचाया तहलका! 4 महीने में ही दे डाला 135% रिटर्न, अब इजरायली कंपनी के साथ की बड़ी डील

Last Updated on July 28, 2025 12:48, PM by Pawan

 

Defence Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच स्मॉलकैप एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी Nibe के शेयर 6% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.  बीएसई पर डिफेंस स्टॉक 6.19 फीसदी बढ़कर ₹1,764 पर पहुंच गया. डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) में ये तेजी एक बड़ी डील की खबर के बाद आई है. बता दें कि डिफेंस स्टॉक ने सिर्फ 4 महीने में ही निवेशकों को 135% तक का रिटर्न दिया है.

डिफेंस कंपनी ने क्या दी जानकारी?

रेगुलेटरी फाइलिंग में डिफेंस कंपनी Nibe vs इजरायल की डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी Elbit Systems के साथ टेक्नोलॉजी कोलैब्रेशन एग्रीमेंट की घोषणा की है. इस साझेदारी के तहत, यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर (SURYA) की निर्माण और आपूर्ति की जाएगी. यह एक एडवांस डिफेंस सिस्टम है, जो 300 किलोमीटर तक की दूरी पर स्थित लक्ष्यों को सटीकता के साथ निशाना बनाने में सक्षम है.

यह टेक्नोलॉजी ट्रांसफर भारत में पहली बार इतने शॉपहिस्टिकेटेड डिफेंस सिस्मट के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग का रास्ता खोलेगा, जिससे घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों की संभावनाएं भी खुलेंगी.

यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर (Universal Rocket Launcher) अपनी शानदार क्षमताओं और प्रदर्शन के साथ मॉडर्न वारफेयर में क्रांति लाएगा और इससे NIBE लिमिटेड को वैश्विक डिफेंस सेक्टर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा.

Universal Rocket Launcher (SURYA) के फायदे

Universal Capability: यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर SURYA को अलग-अलग प्रकार के सटीक और फ्री-फ्लाइट रॉकेट लॉन्च करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो रॉकेट और मिसाइल निर्माताओं की एक वाइड रेंज का समर्थन करता है. इसकी मॉड्यूलर लॉन्च पॉड कंटेनर (LPC) प्रणाली अलग-अलग मिसाइल प्रकारों और OEMs के साथ अनुकूलता सुनिश्चित करती है.

Autonomous Operation: SURYA  पूरी तरह से स्वायत्त है, जो स्वतंत्र रूप से फायरिंग मिशनों को संभालने में सक्षम है. इसमें ऑनबोर्ड नेविगेशन सिस्टम और एक लॉन्चर मिशन कंप्यूटर (LMC) है, यह प्रणाली एक मिनट से भी कम समय में युद्ध के लिए तैयार हो सकती है, जिससे यह लक्ष्यों को सटीक और प्रभावी ढंग से पूरा कर सकती है, यहां तक कि विस्तारित सीमाओं पर भी जिन्हें आमतौर पर केवल वायु सेना द्वारा नियंत्रित किया जाता है.

Automatic Targeting and Firing: लॉन्चर की स्वचालित प्रणाली फायरिंग मिशन डेटा के आधार पर स्वचालित रूप से उचित दिशंग और ऊंचाई  निर्धारित करके अधिकतम प्रतिक्रिया सुनिश्चित करती है.

Enhanced Mission Readiness: सिस्टम के दोहरे LPC SURYA को बड़ी संख्या में मिशन-तैयार रॉकेट या मिसाइल ले जाने की अनुमति देते हैं, जिससे फिर से लोड करने के सायकिल और तोपखाने इकाइयों के लिए लॉजिस्टिक बोझ कम हो जाता है, जिससे परिचालन दक्षता में सुधार होता है.

कंपनी के साझेदार

बता दें कि Nibe के पार्टनर्स में  डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), डीआरडीओ (DRDO), सोलार इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, भारत फोर्ज शामिल हैं. NIBE भारत की लीडिंग डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है. भारत की रक्षा क्षमताओं को सशक्त बनाने के मिशन के साथ स्थापित, NIBE लिमिटेड आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में देश की यात्रा में आधारशिला के रूप में खड़ा है. एडवांस डिफेंस स्ट्रक्चर्स से लेकर स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और हथियार प्रणालियों तक, NIBE को डिफेंस सेक्टर में एक विश्वसनीय नेता के रूप में मान्यता प्राप्त है.

शेयर का प्रदर्शन

डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) का 52 वीक हाई 2,220.00 रुपये है और 52 वीक लो 753.05 रुपये है, जो इसने 19 मार्च 2025 को टच किया था. निचले स्तर से शेयर सिर्फ चार महीने में 135% तक रिकवर हो चुका है. BSE पर डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 2,561.66  करोड़ रुपये है.

Duration Price Gain/Loss (Absolute Chg) Price Gain/Loss (Change %) Sensex (Change %)
1 Week 103.45 6.32 -1.06
2 Weeks 107.40 6.58 -1.13
1 Month 57.55 3.42 -3.25
3 Months 385.70 28.48 1.38
6 Months 464.55 36.42 7.15
YTD 64.40 3.84 3.59
1 Year -237.65 -12.02 -0.01
2 Years 1299.40 294.92 22.93
3 Years 1636.60 1582.79 43.04
5 Years 1729.53 16518.91 111.28
10 Years 196.18

डिफेंस स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो 2 हफ्ते में यह 6 फीसदी और 3 महीने में 28 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. जबकि बीते 6 महीने में इसमें 36 फीसदी और इस साल अब तक 4 फीसदी तेजी आई है. वहीं, पिछले 2 साल में शेयर ने 295%, 3 साल में 1,583% और 5 साल में 16,520% का दमदार रिटर्न दिया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top