Markets

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 5 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के बाद पांच दिग्गजों ने खेला दांव

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 5 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के बाद पांच दिग्गजों ने खेला दांव

Last Updated on July 28, 2025 10:56, AM by

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 209.89 अंक या 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81253.20 और निफ्टी 67.85 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24769.15 पर नजर आया। लगभग 766 शेयरों में तेजी आई जबकि 840 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, अदाणी एंटरप्राइजेज प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि एचयूएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, आयशर मोटर्स और एसबीआई के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – MCX

मानस जायसवाल ने आज एमसीएक्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 7900 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 7700 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 8000 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – Biocon

आशीष बहेती ने आज के लिए फार्मा कंपनी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बायोकॉन का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 398 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 405 से 415 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 390 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक – Aadhar Housing Finance

चंदन तापड़िया ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आधार हाउसिंग फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 531 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 555 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 518 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – SBI Life

राजेश सातपुते ने आज के लिए इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एसबीआई लाइफ का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1840 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1880 से 1900 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1820 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक – Coforge

सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए आईटी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि कोफोर्ज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1697 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1756 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1682 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top