Markets

Dividend Stocks: ये कंपनियां दे रहीं 500 रुपये तक का डिविडेंड, इस हफ्ते शेयर खरीदने का आखिरी मौका

Dividend Stocks: ये कंपनियां दे रहीं 500 रुपये तक का डिविडेंड, इस हफ्ते शेयर खरीदने का आखिरी मौका

Last Updated on July 28, 2025 10:57, AM by

Dividend Stocks: शेयर बाजार में इस हफ्ते डिविडेंड की बारिश देखने को मिल रही है। कई कंपनियों के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट इस हफ्ते आने वाला है। कुछ कंपनियों ने तो अपने शेयरधारकों को 500 रुपये तक का डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जो निवेशकों के लिए एक बड़ा रिटर्न साबित हो सकता है। आइए इन शेयरों पर डालते हैं एक नजर-

सोमवार 28 जुलाई से ये शेयर हो जाएंगे एक्स-डिविडेंड

कॉस्मो फर्स्ट (प्रति शेयर 4 रुपये का अंतिम लाभांश), क्रिसिल (प्रति शेयर 9 रुपये का अंतरिम लाभांश), डीएलएफ (प्रति शेयर 6 रुपये का अंतिम लाभांश), KPIT टेक (प्रति शेयर 6 रुपये का अंतिम लाभांश), विप्रो (प्रति शेयर 5 रुपये का अंतरिम लाभांश) जैसे स्टॉक आज 28 जुलाई के कारोबारी सत्र से एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार करेंगे।

प्रति शेयर 512 रुपये का भारी-भरकम डिविडेंड

 

इस हफ्ते का सबसे बड़ा डिविडेंड Bosch ने घोषित किया है। यह एक मल्टीनेशनल ऑटो कंपोनेंट कंपनी है और इसने 512 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 29 जुलाई को तय की गई है।

मंगलवार 29 जुलाई को ये शेयर भी होंगे एक्स-डिविडेंड

बॉश के अलावा, Apar Industries (₹51 का फाइनल डिविडेंड), Alembic Pharma (₹11 का फाइनल डिविडेंड), और Rane Holdings (₹38 का फाइनल डिविडेंड) के शेयर भी मंगलवार 29 जुलाई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

बुधवार 30 जुलाई को ये शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

Hawkins Cooker ने अपने तिमाही नतीजों के साथ 130 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था। इसकी रिकॉर्ड डेट बुधवार 30 जुलाई तय की गई है।

गुरुवार 31 जुलाई को ये शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

BPCL (₹5 फाइनल डिविडेंड), Coforge (₹4 इंटरिम डिविडेंड), TTK Prestige (₹6 फाइनल डिविडेंड), और United Breweries (₹10 फाइनल डिविडेंड) के शेयर गुरुवार 31 जुलाई से एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

सप्ताह के अंतिम दिन भी रहेगा डिविडेंड का सिलसिला

शुक्रवार, 1 अगस्त को भी कई कंपनियों की रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इनमें बालाजी अमाइन्स (₹11 का फाइनल डिविडेंड), बाटा इंडिया (₹9 का फाइनल डिविडेंड) और डेटा पैटर्न्स (₹7.9 का फाइनल डिविडेंड) शामिल है। इनके अलावा Eicher Motors ने हर शेयर पर 70 रुपये और मारुति सुजुकी इंडिया ने हर शेयर पर 135 रुपये देने का ऐलान किया है और इनकी भी रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 1 अगस्त को ही रखी गई है।

अगर आप इनमें से किसी कंपनी के शेयरधारक हैं और डिविडेंड का लाभ लेना चाहते हैं, तो यह पक्का करें कि रिकॉर्ड डेट से पहले आपके डीमैट खाते में संबंधित शेयर मौजूद हों। एक्स-डिविडेंड डेट के बाद खरीदे गए शेयर पर आपको डिविडेंड का

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top