Markets

Stocks to Watch: दो लिस्टिंग, इंट्रा-डे में BoB और Ola Electric समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: दो लिस्टिंग, इंट्रा-डे में BoB और Ola Electric समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on July 28, 2025 7:42, AM by

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 25 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 721.08 प्वाइंट्स यानी 0.88% की गिरावट के साथ 81,463.09 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 225.10 प्वाइंट्स यानी 0.90% की फिसलन के साथ 24,837.00 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा दो स्टॉक की लिस्टिंग है और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

इंडसइंड बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, बजाज हेल्थकेयर, कारट्रेड टेक, गेल (इंडिया), जेके पेपर, केईसी इंटरनेशनल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, पीरामल फार्मा, क्वेस कॉर्प, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टोरेंट फार्मास्युटिकल्स, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर और वारी एनर्जीज आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Kotak Mahindra Bank Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 47.5% गिरकर ₹3,281.7 करोड़ पर आ गया लेकिन ब्याज से नेट इनकम 6.1% बढ़कर ₹7,259.3 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज भी 108.8% से बढ़कर ₹1,207.8 करोड़ पर पहुंच गया। एक्सपेश्नल आइटम इस दौरान ₹3,519.9 करोड़ के गेन से जीरो हो गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए बढ़कर 1.42% से 1.48% और नेट एनपीए 0.31% से 0.34% पर पहुंच गया।

Bank of Baroda (BoB) Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 1.9% उछलकर ₹4,541.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ब्याज से नेट इनकम 1.4% घटकर ₹11,434.8 करोड़ रह गया। प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज भी ₹1,010.7 करोड़ से बढ़कर ₹1,967 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए बढ़कर 2.26% से 2.28% और नेट एनपीए 0.58% से 0.6% पर पहुंच गया।

IDFC First Bank Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 32% फिसलकर ₹462.6 करोड़ पर आ गया लेकिन ब्याज से नेट इनकम 5.1% बढ़कर ₹4,933.1 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज 66.8% बढ़कर ₹1,659.1 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए बढ़कर 1.87% से 1.97% और नेट एनपीए 0.53% से 0.55% पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने आईपीओ के पैसों के इस्तेमाल के उद्देश्यों या शर्तों में प्रस्तावित बदलाव और इसके इस्तेमाल की समय-सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी इसे शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलनी बाकी है।

आज स्वास्तिक कैस्टल के शेयरों की बीएसई एसएमई और सेवी इंफ्रा की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

विप्रो, डीएलएफ, कॉस्मो फर्स्ट, क्रिसिल, ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी, द यमुना सिंडिकेट के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं जीटीवी इंजीनियरिंग के बोनस और स्प्लिट की तो इंडियन इन्फोटेक एंड सॉफ्टवेयर के राइट्स और जोनजु ओवरसीज के बोनस की एक्स-डेट है।

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) एफएंडओ की बैन लिस्ट से बाहर निकल गया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top