Last Updated on July 27, 2025 11:51, AM by
सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 2.22 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। शेयर बाजार में गिरावट के रुख के बीच सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 294.64 अंक या 0.36 प्रतिशत नीचे आया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में 2,22,193.17 करोड़ रुपये की गिरावट आई।
वहीं दूसरी ओर HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप बढ़ा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,14,687.7 करोड़ रुपये घटकर 18,83,855.52 करोड़ रुपये पर आ गया।
और 5 कंपनियों को कितना नुकसान
इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 29,474.56 करोड़ रुपये घटकर 6,29,621.56 करोड़ रुपये, LIC का 23,086.24 करोड़ रुपये घटकर 5,60,742.67 करोड़ रुपये, TCS का 20,080.39 करोड़ रुपये घटकर 11,34,035.26 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 17,524.3 करोड़ रुपये घटकर 5,67,768.53 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 17,339.98 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,67,449.79 करोड़ रुपये पर आ गया।
बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा
इस रुख के उलट HDFC Bank का मार्केट कैप 37,161.53 करोड़ रुपये बढ़कर 15,38,078.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 35,814.41 करोड़ रुपये बढ़कर 10,53,823.14 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 20,841.2 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 11,04,839.93 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 9,685.34 करोड़ रुपये बढ़कर 7,44,449.31 करोड़ रुपये रहा।
टॉप 10 कंपनियों में RIL अव्वल
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का स्थान रहा।