Uncategorized

SMT IPO: हर्ट से जुड़े मेडिकल डिवाइस बनाने वाली यह कंपनी लाएगी IPO, दोबारा जमा कराए आवेदन

SMT IPO: हर्ट से जुड़े मेडिकल डिवाइस बनाने वाली यह कंपनी लाएगी IPO, दोबारा जमा कराए आवेदन

Last Updated on July 27, 2025 10:48, AM by

SMT IPO: कार्डियोवैस्कुलर डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज (SMT) ने एक बार फिर से अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में जुट गई है। मुंबई मुख्यालय वाली इस कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपने IPO के लिए दोबारा ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराए हैं। कंपनी का यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का होगा, जिसमें प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

इस आईपीओ में कुल 2.76 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी, जिससे मिलने वाली सारी रकम बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी और कंपनी को कोई भी राशि नहीं मिलेगी।

कौन-कौन बेचेंगे शेयर?

आईपीओ के तहत शेयर बेचने वालों में प्रमोटर्स श्री हरि ट्रस्ट, धीरजकुमार सवजीभाई वसोया, निवेशक समारा कैपिटल मार्केट्स होल्डिंग, कोटक प्री-IPO ऑपर्च्युनिटीज फंड, और NHPEA स्पार्कल होल्डिंग BV शामिल हैं।

कंपनी के बारे में

सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज (SMT) को धीरजलाल कोटाडिया ने साल 2021 में शुरू किया था। यह मेडिकल डिवाइसेज बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है।कंपनी का पोर्टफोलियो क्लास III56 और Class C/D57 डिवाइसेज में फैला हुआ है, जिनमें कोरोनरी स्टेंट्स, कोरोनरी बैलून, ट्रांस-कैथेटर एऑर्टिक वाल्व इम्प्लांट (TAVI) और ओक्लूडर्स शामिल हैं। कंपनी हृदय रोगों से जुड़ी आधुनिक तकनीकों के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है।

2021 में भी फाइल किया था IPO

इससे पहले सितंबर 2021 में SMT ने 1,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे, जिसमें 410.33 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,089.67 करोड़ रुपये का OFS शामिल था। SEBI ने उस समय दिसंबर 2021 में आईपीओ को मंजूरी दी थी, लेकिन कंपनी एक साल के भीतर यह प्रस्ताव लॉन्च नहीं कर पाई।

शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर

SMT में फिलहाल कंपनी के प्रमोटरों के पास 40.92% हिस्सेदारी है, जबकि 55.36% हिस्सेदारी पब्लिक निवेशकों के पास है। इसमें समारा कैपिटल मार्केट्स होल्डिंग 29.68%, NHPEA स्पार्कल होल्डिंग BV के पास 15.28% और कोटक प्री-अपॉर्च्यूनिटीज फंड के पास 5.99% है। दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पास भी 1.08% है।

वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 25.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल के 7.4 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले बेहतर है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 13.7% रहा और वित्त वर्ष 2025 में 1,024.9 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले वित्त वर्ष में 901.6 करोड़ रुपये थी।

बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, एवेंडुस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किया हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top