Last Updated on July 26, 2025 17:51, PM by
Whirlpool of India June Quarter Results: होम अप्लायंसेज कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी की पेरेंट कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत बढ़कर 145.73 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 143.82 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2432.32 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 2496.86 करोड़ रुपये से 2.6 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 2289.95 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 2352.30 करोड़ रुपये के थे। Whirlpool of India Ltd में जून 2025 तिमाही के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।