Last Updated on July 26, 2025 16:49, PM by
Kotak Mahindra Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. FY26 की जून तिमाही में बैंक के मुनाफे में 47 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को बैंक स्टॉक 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 2124.95 रुपये पर बंद हुआ है.
कैसा रहा नतीजा?
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 47.5 फीसदी घटकर ₹3,282 करोड़ रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में ₹6,249.82 करोड़ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
NII में बढ़ोतरी
वहीं, अप्रैल-जून तिमाही में (Q1FY26) में बैंक की NII 6 फीसदी बढ़कर ₹7,259 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इस तिमाही में ₹6,842 करोड़ था. जून तिमाही के दौरान नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (NIM) 4.65% पर रहे जो कि मार्च तिमाही में 4.97% पर थे.