Markets

इंडियन आर्मी से इस डिफेंस कंपनी को मिला 1,640 करोड़ का ऑर्डर, 6 महीने में 50% उछला शेयर

इंडियन आर्मी से इस डिफेंस कंपनी को मिला 1,640 करोड़ का ऑर्डर, 6 महीने में 50% उछला शेयर

Last Updated on July 26, 2025 8:33, AM by

BEL Shares: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को भारतीय सेना से 1,640 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 25 जुलाई को शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट्स रक्षा मंत्रालय के साथ किया गया है, जिसके तहत कंपनी सेना को आधुनिक एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार ‘अतुल्य (ATULYA)’ की सप्लाई करेगी। बता दें कि BEL, भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी है और इस कंपनी को देश के ‘नवरत्नों’ की सूची में रखा गया है।

‘ATULYA’ एयर डिफेंस रडार सिस्टम को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने डिजाइन किया है और इसे बनाया BEL ने है। यह सिस्टम दिन-रात, किसी भी मौसम में काम करने की क्षमता रखता है और हवाई खतरों के खिलाफ तेज और प्रभावी रिस्पॉन्स सुनिश्चित करता है।

इस रडार में इनबिल्ट इलेक्ट्रॉनिक काउंटर मेज़र (ECM) फीचर शामिल हैं, जिससे यह दुश्मनों के इलेक्ट्रॉनिक हमलों के बावजूद भी सटीक तरीके से काम कर सकता है। इसका मॉड्यूलर आर्किटेक्चर इसे विभिन्न इलाकों में आसानी से तैनात करने, संचालित करने और मेंटेन करने में सक्षम बनाता है।

‘ATULYA’ सिस्टम की क्षमताएं

– हवाई क्षेत्र की निगरानी करना और लक्ष्यों को पहचानना

– लक्ष्य की मित्र या शत्रु के रूप में पहचान करना

– खतरे का आकलन करके उसे प्राथमिकता देना

– वायु रक्षा बंदूकों को नियंत्रित कर लक्ष्य को निष्क्रिय करना

यह सिस्टम फाइटर एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर और UAV जैसे सभी हवाई खतरों के खिलाफ कम और बहुत कम दूरी पर प्रभावी रक्षा प्रदान करता है। ये रडार सभी मौसम में और दुश्मनों के जैमिंग प्रयासों के बावजूद प्रभावी तरीके से काम करता है। कंपनी ने कहा कि यह अनुबंध भारत के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को आगे बढ़ाता है और घरेलू डिफेंस इंडस्ट्री की क्षमताओं को मजबूत करता है।

शेयर बाजार में BEL के शेयरों का हाल

हालांकि BEL को यह बड़ा ऑर्डर मिला है, लेकिन शेयर बाजार में शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.67% गिरकर 395.6 रुपये पर बंद हुए। यह लगातार तीसरे दिन है, जब कंपनी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। हालांकि पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 50 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top