Last Updated on July 24, 2025 22:52, PM by Pawan
RailTel Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेलटेल को एक दिन में दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि इन दोनों वर्क ऑर्डर की कुल कीमत 50 करोड़ रुपए है. पहला ऑर्डर ओडिशा सरकार से मिला है. वहीं, दूसरा ऑर्डर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) से मिला है. रेलटेल का शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्र में 1.81% तक चुका है. वहीं, गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलटेल का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.वहीं, इन दो ऑर्डर के दम पर बाजार खुलने के बाद स्टॉक में हलचल देखने को मिल सकती है.
10.05 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर
रेलटेल की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक पहला ऑर्डर ओडिशा सरकार के सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (SSPED) से प्राथमिकता के आधार पर मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत रेलवे पीएसयू एक व्यापक आईटी सॉल्यूशन को लागू करने का काम करेगी. इस काम को 20 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाना है. रेलटेल के मुताबिक इस ऑर्डर की टैक्स सहित कुल कीमत 10.05 करोड़ रुपए (10,05,91,421) है. इस ऑर्डर में रेलटेल के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का कोई हित नहीं है.
40.20 करोड़ रुपए का ऑर्डर
रेलटेल की दूसरी फाइलिंग के मुताबिक कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) से भी एक बड़ा ऑर्डर मिली है. इस वर्क ऑर्डर के मुताबिक रेलटेल CCL को 8.4 Gbps की इंटरनेट सर्विस देगा. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 23 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है. इस ऑर्डर की कुल कीमत टैक्स सहित 40.20 करोड़ रुपए (40,19,99,096) रुपए है. रेलटेल ने अपनी फाइलिंग में ये साफ किया है कि प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप का कोई हित नहीं है.
लाल रंग में बंद हुआ शेयर
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलटेल का शेयर 0.20% या 0.80 अंकों की गिरावट के साथ 402.35 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.14 % या 0.55 अंक टूटकर 402.20 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 521.50 रुपए और 52 वीक लो 265.50 रुपए है. रेलवे पीएसयू का शेयर छह महीने में 4.73% तक चढ़ चुका है. वहीं, इस साल 0.70% टूट चुका है. सालभर में रेलटेल के शेयर में 20.51% की गिरावट आ चुकी है.