Last Updated on July 24, 2025 16:54, PM by
BL Kashyap Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली कंपनी BL Kashyap का शेयर फोकस में है. गुरुवार को कंपनी को फिर एक नया ऑर्डर मिला है. बीते एक हफ्ते में कंपनी को ये तीसरा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी है.
BL Kashyap को मिला नया ऑर्डर
बी.एल. कश्यप एंड सन्स लिमिटेड (B.L. Kashyap and Sons Limited) को एक नया ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर Embassy Development Limited द्वारा कंपनी को दिया गया है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को बेंगलुरु में सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क का कार्य करना है. ऑर्डर की कुल वैल्यू ₹152 करोड़ (GST के अतिरिक्त) बताई गई है. यह एक घरेलू ऑर्डर है और इसका कार्य 18 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है, जिसकी गणना साइट हैंडओवर की तारीख से की जाएगी.
क्या हैं ऑर्डर की खास बातें
-
- प्रोजेक्ट लोकेशन: बेंगलुरु
-
- ऑर्डर कैसा है: सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क
-
- क्लाइंट: Embassy Development Limited
-
- कब तक पूरा करना है: लगभग 18 महीने
-
- कुल लागत: ₹152 करोड़ (GST को छोड़कर)
पहले भी मिले दो ऑर्डर
BL Kashyap को इसके पहले 21 जुलाई को BPTP लिमिटेड से 910 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह एक सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट है जिसे अगले 36 महीनों में पूरा किया जाना है. इससे पहले 18 जुलाई को कंपनी को 157.26 करोड़ रुपए का ऑर्डर मान्यता प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से मिला था जिसे 16 महीनों में पूरा किया जाना है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. 31 मार्च 2025 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 3021 करोड़ रुपए का था और उसके बाद भी कई ऑर्डर मिले हैं.