Last Updated on July 24, 2025 14:59, PM by
Motilal Oswal Q1 Results: कैपिटल मार्केट सेगमेंट में काम करने वाली असेट वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी Motilal Oswal Financial Services ने 24 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने Q1FY26 में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए ₹1,430 करोड़ का कंसोलिडेटेड PAT (मुनाफा) दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 40% की जोरदार बढ़त है. कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सभी प्रमुख बिजनेस वर्टिकल्स में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है, खासकर एसेट मैनेजमेंट, वेल्थ मैनेजमेंट और कैपिटल मार्केट डिवीजन से.
Motilal Oswal Financial Services Q1 Results: अब तक का सबसे दमदार तिमाही प्रदर्शन
Motilal Oswal Financial Services (MOFSL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ₹1,430 करोड़ का कंसोलिडेटेड PAT (Profit After Tax) दर्ज किया है. यह सालाना आधार पर 40% की बढ़त है और यह समूह का अब तक का सबसे ऊंचा तिमाही लाभ है. कंपनी के अनुसार, सभी प्रमुख कारोबारों – एसेट मैनेजमेंट, प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और हाउसिंग फाइनेंस – में व्यापक मजबूती देखने को मिली है.
कंपनी की आय में भी बढ़ोतरी
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय ₹2,737 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹2,314 करोड़ थी. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹882 करोड़ से बढ़कर ₹1,162 करोड़ हो गया. वहीं कामकाजी मुनाफा (EBITDA) ₹1,388 करोड़ से बढ़कर ₹1,719 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन भी बेहतर होकर 60% से बढ़कर 62.8% पर पहुंच गया.
असेट मैनेजमेंट बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ
कंपनी के एसेट मैनेजमेंट बिजनेस ने इस तिमाही में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई. AMC का AUM (Assets Under Management) 72% की सालाना बढ़त के साथ ₹1.5 लाख करोड़ के पार चला गया. वहीं म्यूचुअल फंड AUM में 90% की उछाल देखने को मिली. SIP फ्लोज में भी मजबूती रही, जिससे इस सेगमेंट की रेवेन्यू ग्रोथ को समर्थन मिला.
प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट (PWM) डिवीजन ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस बिजनेस से राजस्व 53% और मुनाफा 49% बढ़ा. AUM में 25% की बढ़त दर्ज की गई. कंपनी की क्लाइंट फ्रैंचाइज़ में भी दमदार विस्तार हुआ और कुल ग्राहक आधार बढ़कर 1.36 करोड़ हो गया, जो सालाना आधार पर 88% की ग्रोथ को दर्शाता है.
कैपिटल मार्केट और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग व्यवसायों ने भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन किया. तिमाही के दौरान ₹29,500 करोड़ से अधिक के डील क्लोज हुए, जिससे ये दोनों बिजनेस MOFSL के लिए अब तक के सबसे बेहतर साबित हुए. कंपनी को QIP लीग टेबल में भी नंबर 1 रैंकिंग मिली.
हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस में भी मजबूत बढ़त रही. इस सेगमेंट का AUM ₹5,000 करोड़ के पार पहुंचा और डिस्टर्बमेंट में 57% की वृद्धि हुई. वहीं ट्रेज़री और निवेश पोर्टफोलियो में कंपनी ने ₹8,853 करोड़ का आंकड़ा छुआ, जिसमें सालाना आधार पर 26% की बढ़त रही. ट्रेजरी बुक का XIRR 20.1% और CAGR 43% रहा.
Motilal Oswal की नेटवर्थ बढ़ी
कंपनी की नेटवर्थ ₹12,537 करोड़ पर पहुंच गई है, जो सालाना आधार पर 28% की ग्रोथ है. साथ ही, कंपनी ने 48% का ROE (Return on Equity) हासिल किया है. इंडस्ट्री पोजिशनिंग की बात करें तो Motilal Oswal अब भारत की लिस्टेड कंपनियों में TTM PAT के आधार पर 110वें स्थान और मार्केट कैप के हिसाब से 177वें स्थान पर आ गया है.
