Last Updated on July 24, 2025 13:05, PM by
Stock market : मार्केट के टेक्निकल टेक्सचर पर चर्चा के लिए करते हुए कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के इक्विटी रिसर्च हेड (Equity Research Head) श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार में आज एक ब्रेक आउट आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। बाजार वापस से एक रेंज में चला गया है। ऐसा लगाता है कि आगे आने वाले 3-4 दिनों में मार्केट चलेगा। लेकिन वेरी शॉर्ट टर्म में बाजार एक दायरे में रह सकता है। हालांकि बाजार में करेक्शन हो चुका है। निफ्टी 10-डेज एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के करीब आ चुका है। यहां कुछ सपोर्ट मिल सकता है। अगर निफ्टी 25250 के स्तर को पार कर लेता है तो फिर मार्केट में अच्छी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।
कमिंस इंडिया का शेयर शॉर्ट टर्म में कराएगा शानदार कमाई
अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए श्रीकांत चौहान ने कहा कि भारती एयरटेल में आज अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। लेकिन कमिंस इंडिया का शेयर ज्यादा अच्छा लग रहा है। यह शेयर 3600 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। स्टॉक ब्रेकआउट के कगार पर है। स्टॉक के ओवर ऑल स्पेस में काफी अच्छी तेजी आई है। अगर इस स्टॉक को 3600 रुपए के करीब खरीदते हैं तो इस स्टॉक में वापस से 3750 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है। इसमें 3540 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं।
पेटीएम में 1050 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें
श्रीकांत चौहान का दूसरा पसंदीदा शेयर है पेटीएम। उनका कहना है कि इस स्टॉक में कल एक अच्छा करेक्शन देखने को मिला था। लेकिन अब यह स्टॉक फिर से 1070-1080 रुपए के करीब आ चुका है। इस स्टॉक में एक काफी मजबूत फॉर्मेशन बन रहा है जो इसे लॉन्ग टर्म में वापस 1400 रुपए की ओर लेकर जाएगा। लेकिन शॉर्ट में इस शेयर में 1150-1170 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं। इस स्टॉक को 1050 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदा जा सकता है।