Last Updated on July 24, 2025 9:30, AM by Pawan
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
बाजार में सोमवार वाला ब्रेकआउट बरकरार है। मंगलवार को सिर्फ एक 20 DEMA पर pause था, halt नहीं और कल निफ्टी जोरदार तरीके से 20 DEMA के ऊपर बंद हुआ। बैंक निफ्टी all time high इसी सीरीज में लगा सकता है। पिछले दिन के निचले स्तर के ट्रेलिंग SL के साथ लॉन्ग रहना है। FIIs भी भारी शॉर्ट पर बैठे हैं। 25,350 के ऊपर निकले तो बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग हो सकता है।
बाजार: कैसे हैं संकेत?
भारतीय कंपनियों ने ने अच्छे नतीजे देने शुरू कर दिए हैं। कल आए ज्यादातर बड़े नतीजे पॉजिटिव हैं। इंफोसिस और कोफोर्ज ने पेश किए शानदार नतीजे हुआ। टाटा कंज्यूमर की आय अच्छी, मार्जिन में दबाव रहा। कजारिया सिरेमिक्स के शानदार नतीजे आए। अगर 3-4 और अच्छे दिन मिले, तो बाजार में मोमेंटम आएगा।
आज के रिजल्ट्स पर नज़र रखें-
BAJAJ FINANCE, NESTLE, SBI LIFE, ACC, APL Apollo, Canara Bank, CG Power, Cyient, Indian Bank, IEX, KFin Tech, Phoenix Mills, MPHASIS
REC,SUPREM IND पर रखें।
कैसे हैं इंफोसिस के नतीजे और गाइडेंस?
इंफोसिस के नतीजे अच्छे हैं, लेकिन सवाल ये है कि ADR क्यों नहीं चला? इसका जवाब है गाइडेंस में बेमानी सी बढ़ोतरी है। गाइडेंस 0-3% से बढ़ाकर 1-3% किया है। गाइडेंस के निचले बैंड का कोई मतलब नहीं है। गाइडेंस के ऊपरी बैंड की ही अहमियत है
बाजार: क्या लग रहा है?
FIIs के शॉर्ट्स को अब follow through मिलना बंद हो गया है। अब निफ्टी में 24,882 का शायद एक पक्का वाला बॉटम बना। धीरे-धीरे अब हम नए शिखर की तरफ बढ़ सकते हैं। बैंक निफ्टी तो शायद इसी सीरीज में नया शिखर लगाए। निफ्टी IT में भी अब गिरावट खत्म हुई । इंडिया-US की ट्रेड डील हो जाए तो सोने पे सुहागा होगा। चुनिंदा शेयर और निफ्टी दोनों में गिरावट में खरीदारी करनी है। 25,350 के बाद 25,550 और 25,650 पर रजिस्टेंस है।
एक समय में एक कदम चलना है, बहुत आगे की नहीं सोचें। रिस्क्स को मैनेज करें और सख्त SL के साथ गिरावट में खरीदारी करें। जहां नतीजे और कमेंट्री अच्छी है उन शेयरों के पीछे दौड़ें। कल भी देखिए पेटीएम ने निचले स्तरों से क्या शानदार रिकवरी दी है। बाजार में रिस्क है सिर्फ सेकंड हाफ में आने वाले नतीजों का। ज्यादातर दूसरा हाफ थोड़ा खराब होता है।
निफ्टी पर रणनीति
पहला रजिस्टेंस 25,250-25,295 (ऑप्शंस डेटा) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,350-25,400 (Collapse जोन) पर है। पहला सपोर्ट 25,150-25,200 (ऑप्शंस डेटा ) पर है। बड़ा सपोर्ट 25,050-25,100 (कल का low) पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों पर स्टॉप लॉस ट्रेल करके 25,050 पर लाएं। खरीदारी का जोन 25,150-25,200,स्टॉप लॉस 25,050 पर रहा। फिलहाल निफ्टी में कोई बिकवाली का ट्रेड नहीं।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी सबसे मजबूत इंडेक्स है। कल भी सिर्फ एक स्ट्रेटजी थी गिरावट में खरीदारी करें। कल बैंक निफ्टी ने एक शानदार ट्रेड दी। आज भी वही स्ट्रेटजी गिरावट में खरीदारी करें। बैंक निफ्टी का ऑल टाइम हाई अब सिर्फ 400 अंक दूर है। हो सकता है 57,500-57,600 पर थोड़ी मुनाफावसली आए। खरीदारी के लिए 57,000-57,200 बेस्ट रेंज होगी और स्टॉपलॉस 56,800 पर लगाए।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।